यूके: माता-पिता के लिए उनके बच्चे जान से प्यारे होते हैं। ऐसे कई पेरेंट्स होते हैं जो सालों तक अपने बच्चों का इन्तजार करते हैं। कई सालों तक डॉक्टर के चक्कर काटकर उनकी गोद हरी भरी होती है। ऐसा ही कुछ हुआ यूके में रहने वाली 39 साल की टैमी आयरसन के साथ। बारह हफ्ते तक अपने बच्चे को मौत से लड़ते हुए देखने वाली मां ने दिल पर पत्थर रखकर अपने बेटे का लाइफ सपोर्ट बंद करवाया और बेटे को सारी तकलीफों से मुक्ति दे दी। बेटे की मौत के डेढ़ साल बाद टैमी ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
39 साल की टैमी पिछले 20 साल से बच्चे का इंतजार कर रही थी। इतने सालों का इंतजार करने के बाद आखिरकार मई 2018 में उसकी गोद में एक बेटा आया।
211
32 हफ्ते में भी विल्बर का जन्म हुआ था। सिजेरियन के जरिये विल्बर इस दुनिया में आया।
311
लेकिन जन्म के बाद से ही उनका बेटा विल्बर काफी बीमार रहता था। उसे दिल में कुछ समस्या थी। वो अस्पताल में ही एडमिट था।
411
टैमी और उसके पति मार्क ने अपने बेटे को बचाने की काफी कोशिश की। इस दौरान विल्बर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
511
विल्बर को नसों में खिंचाव की भी समस्या थी। साथ ही उसके जॉइंट्स में भी दर्द रहता था। इन सब समस्याओं के बाद भी डॉक्टर्स उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
611
13 हफ्ते में विल्बर और टैमी के बीच गहरा कनेक्शन हो गया था। मां-बेटे का ये रिश्ता काफी मजबूत था।
711
टैमी को पूरा भरोसा था कि विल्बर ठीक हो जाएगा और वो उसे लेकर घर जा पाएगी।
811
लेकिन 13 हफ्ते के बाद टैमी को अहसास हो गया कि विल्बर काफी तकलीफ में है। इस कारण उसने अपने बेटे को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने का फैसला किया।
911
जब विल्बर को अचानक हार्ट अटैक आया और उसके दिमाग की नसें खींचने लगी, तब टैमी ने विल्बर को लाइफ सपोर्ट से हटवा दिया।
1011
अपने बेटे को खोने के बाद टैमी ने उसकी दिल की धड़कन को टेडी बियर में रिकॉर्ड करवा कर कैद कर लिया है। मां-बेटे की ये बॉन्डिंग लोगों को रुला रही है।