एक तरफ एस शख्स की पीठ पर बेंत बरसाए जा रहे हैं, वहीं धार्मिक पुलिस का एक स्टाफ रजिस्टर में यह दर्ज कर रहा है कि कितने बेंत मारे जा चुके। अपराध के हिसाब से बेंतों की सजा भी अलग-अलग दी जाती है। इस शख्स को शराब पीने के अपराध के कारण 50 बेंत मारने की सजा सुनाई गई थी।