उसने अपने पिता के एक पादरी दोस्त को कॉल किया और धर्म परिवर्तन करवा लिया। जब उसके पिता को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पहले उसे काफी मारा और फिर रमजान के ग्यारहवे दिन आग लगाकर उसे मारने की कोशिश की। बता दें कि युगांडा ईसाई प्रमुख देश है, जहां 84 प्रतिशत लोग ईसाई हैं। जबकि 14 प्रतिशत लोग इस्लाम मानते हैं।