मामला तब सामने आया था जब विदेशी मीडिया मेट्रो यूके ने थाईलैंड के राजा महा वजिरालॉन्गकोर्न के बारे में खबर छापी, जिसके बाद बवाल मच गया। खबर में ये बताया गया कि राजा मार्च के आखिरी हफ्ते में, जब सारी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही थी, अपनी 20 प्रेमिकाओं संग घूमने निकल गया था।