हटके डेस्क: स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म इसलिए दिया जाता है ताकि उनमें एक जैसी फीलिंग आए। बच्चों के बीच भेदभाव की फीलिंग ना आए, इस कारण स्कूल वाले इनके लिए यूनिफॉर्म बनाती है। लेकिन इन दिनों इंग्लैंड में एक स्कूल की लड़की अपने कपड़ों के कारण चर्चा में है। ये लड़की स्कूल जिन कपड़ों को पहनकर आती है, उसे देख स्कूल वाले लड़की को वापस घर भेज देते हैं। बार-बार यूनिफॉर्म चेंज करने की चेतावनी देने के बाद भी बच्ची ने कपड़े चेंज नहीं किये। अब स्कूल ने बच्ची के मां-बाप पर उसे सही यूनिफॉर्म नहीं पहनाने की वजह से कोर्ट तक घसीटने की धमकी दे डाली।