मुस्लिम प्रोफेसर का बेतुका बयान, मर्दों के साथ स्विमिंग पूल में ना जाएं महिलाएं, हो जाएंगी प्रेग्नेंट

हटके डेस्क: अगर किसी ने भी अपनी जिंदगी में बायोलॉजी पढ़ी होगी, तो उन्हें इस बात की जानकारी होगी कि कोई महिला कैसे प्रेग्नेंट होती है? लेकिन अगर किसी कॉलेज की प्रोफेसर ये कहे कि महिला स्विमिंग पूल में मर्दों के साथ खड़े रहने से प्रेग्नेंट हो सकती हैं तो? आपको सुनकर ताज्जुब हुआ ना। लेकिन ये झूठ नहीं है। इंडोनेशिया की चाइल्ड प्रॉटेक्शन कमीशन की महिला अधिकारी और कॉलेज की प्रोफेसर ने ही ये बयान देकर सनसनी मचा दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 9:59 AM IST

110
मुस्लिम प्रोफेसर का बेतुका बयान, मर्दों के साथ स्विमिंग पूल में ना जाएं महिलाएं, हो जाएंगी प्रेग्नेंट
सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के सिट्टी हिकमवत्ती यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर द्वारा दिया गया बयान वायरल हो रहा है।
210
इस महिला प्रोफेसर ने ट्रिब्यून जकार्ता को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने एक बेहद विवादित और मूर्खता भरा बयान दे दिया।
310
अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्विमिंग पूल में नहीं उतरना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने जो वजह दी है वो हैरान करने वाला है।
410
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महिलाओं को मर्दों के साथ स्विमिंग पूल में नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से वो प्रेग्ननेंट हो जाती है।
510
आगे उन्होंने कहा कि मर्दों के स्पर्म काफी स्ट्रांग होते हैं। वो पानी से महिला के अंदर जाकर उसे प्रेग्ननेंट कर सकते हैं।
610
ये महिला प्रोफेसर इंडोनेशिया चाइल्ड प्रॉटेक्शन कमीशन की अधिकारी भी हैं। इतने ऊंचे पोस्ट पर होकर ऐसा बयान देते ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।
710
जब मीडिया कर्मी ने उनसे पूछा कि उन्हें ये जानकारी कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने एक विदेशी आर्टिकल में पढ़ा था। हालांकि, उन्होंने आर्टिकल का नाम मेंशन नहीं किया।
810
वहीं इस बयान के सामने आने के बाद बच्चों के डॉक्टर क्रिस्टन सिलिटोंगा ने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा कोई मामला नहीं देखा, जिसमें कोई महिला स्पर्म मिले पानी से ही प्रेग्नेंट हो गई हो।
910
वहीं इंडोनेशियाई डॉक्टर्स एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव ने इसे इम्पॉसिबल बताया। उन्होंने कहा कि पूल के पानी में क्लोरीन और कई केमिकल मिले होते हैं। ऐसे में ये तो इम्पॉसिबल है।
1010
अपने इस स्टेटमेंट के बाद महिला प्रोफेसर को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई डॉक्टर्स और नेटिजन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद महिला अधिकारी ने अपने बयान पर माफ़ी मांग ली।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos