हटके डेस्क: बेटी के सबसे करीबी दोस्तों में शामिल होता है पिता। कहते हैं कि एक लड़की का सबसे अच्छा दोस्त उसका पिता ही होता है। अपनी बेटी को आगे बढ़ता देख हर पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। लेकिन अफगानिस्तान में रहने वाली खतेरा के लिए उसके पिता ही उसके सबसे बड़े दुश्मन बन बैठे। इसलिए नहीं कि खतेरा को किसी से प्यार था। दरअसल, खतेरा को पुलिस की नौकरी मिल गई थी। उसने नौकरी ज्वाइन भी कर ली। लेकिन उसके पिता नहीं चाहते थे कि उनके घर की बेटियां नौकरी करे। इसलिए उन्होंने वो काम किया, जिसकी कभी खतेरा ने उम्मीद भी नहीं की थी। आज अपने पिता की वजह से खतेरा अंधी हो चुकी है और उसकी नौकरी जा चुकी है। आइये आपको बताते हैं कैसे एक पिता ने अपनी जिद में बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी...