दर्द से छटपटाती बकरी ने जैसे ही दिया बच्चे को जन्म, लोग उतारने लगे आरती, चढ़ाने लगे सिंदूर

जयपुर: भारत में आस्था के नाम पर बेवकूफी करने वाले कई लोग हैं। कभी लोग पत्थर को दूध पिलाने लगते हैं तो कभी किसी पेड़ को भगवान का अवतार मान उसपर जल चढ़ाने लगते हैं। हाल ही में राजस्थान के जयपुर में बीमारी के कारण अजीबोगरीब चेहरे के साथ पैदा होने वाली एक बकरी की लोग पूजा करने लगे। लोगों का मानना था कि ये बकरी भगवान का अवतार है। इसकी तस्वीरें अब विदेशी मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 4:02 AM IST / Updated: Jan 24 2020, 05:12 PM IST

17
दर्द से छटपटाती बकरी ने जैसे ही दिया बच्चे को जन्म, लोग उतारने लगे आरती, चढ़ाने लगे सिंदूर
राजस्थान के निमोदीया गांव में पैदा हुई अजीबोगरीब बकरी।
27
इसका चेहरा फ्लैट था और आंखें इंसानों की तरह।
37
इसके मालिक मुकेशजी परजापाप ने इसका एक वीडियो भी बनाकर मीडिया के साथ शेयर किया।
47
तस्वीरों में देख सकते हैं कि बकरी किस तरह कैमरे की तरफ घूर रही थी। इसकी आंखें काफी हद तक इंसान की तरह दिखाई दे रही है।
57
डॉक्टर्स के मुताबिक इस बकरी को साइक्लोपिआ नाम की बीमारी है, जिसके कारण उसका चेहरा ऐसा दिखाई दे रहा है।
67
बता दें कि भारत में जानवरों की भी पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में गाय, बंदर, सांप, हाथी और शेर को कई भगवानों की सवारी समझ पूजा जाता है।
77
इससे पहले भी 2017 में ऐसी ही एक बकरी का जन्म हुआ था। तब उसे भी भगवान का अवतार कहा गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos