आधी रात अचानक फूट पड़ा ज्वालामुखी, जो जहां सो रहा था, वहीं बन गई उसकी समाधि

Published : Jan 23, 2020, 03:17 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 12:09 PM IST

रोम: पॉम्पी शहर की तबाही के कई किस्से हैं। ये  एक ऐसा शहर था, जो रातों-रात बर्बाद हो गया। इस शहर में अचानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिसने सबकुछ बर्बाद कर दिया। 79 ई. में यहां माउंट वेसुवियस में विस्फोट हुआ और ये पूरा शहर नष्ट हो गया। हाल ही में रिसर्चर्स ने इस हादसे का शिकार 25 साल के शख्स का दिमाग बरामद किया। वैसे ये किसी चमत्कार की तरह ही है। क्योंकि इंसान का दिमाग सड़ जाता है। लेकिन इस शख्स का ब्रेन कांच में बदल गया। गर्म तापमान में युवक का दिमाग कांच में बदल गया। इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कई शवों को हजारों साल बाद जब निकाला गया, तब सबकुछ पत्थर में बदल गया था। देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें... 

PREV
112
आधी रात अचानक फूट पड़ा ज्वालामुखी, जो जहां सो रहा था, वहीं बन गई उसकी समाधि
कहा जाता है कि जब माउंट वेसुवियस में विस्फोट हुआ था, उस वक्त शहर की आबादी 20 हजार थी। रात को विस्फोट होने से सभी अनजान लोग उसकी राख में दबकर मौत के गाल में समा गए।
212
इस हादसे में मिले शव देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी।
312
अधिकतर शव पत्थर में बदल गए थे।
412
2010 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन सबकी मौत की वजह ज्वालामुखी से फैली गर्मी थी।
512
जब ये विस्फोट हुआ, उस वक्त वहां का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस था। इस तापमान में किसी का बच पाना नामुमकिन था।
612
इसके साथ ही विस्फोट के बाद इलाके में कई जानलेवा गैस भी फ़ैल गए थे। इसमें सांस लेने पर इंसान की मौत निश्चित थी।
712
साथ ही जो जिस तरह सोया था, वो उसी हाल में सालों बाद भी पत्थर बनकर बाहर निकला।
812
ना सिर्फ इंसान, बल्कि जानवरों का भी ऐसा ही हाल था।
912
बच्चों के शव देख किसी का भी कलेजा कांप जाए।
1012
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज भी ये ज्वालामुखी सबसे खतरनाक ज्वालामुखी है। इसमें मिले एक 25 साल के युवक के दिमाग की तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया है। वो कांच में बदल गया है।
1112
आज तो इससे और अधिक खतरा है। क्योंकि अब इसके आसपास तीस लाख से ज्यादा की आबादी रहती है।
1212
ऐसे में अगर अब विस्फोट हुआ, तो काफी नुकसान होगा।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories