हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में अब 1 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है। इसके टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 15 हजार को पार कर चुका है। जबकि मौत का आंकड़ा अब 53 हजार 200 से अधिक है। हालांकि, इस वायरस से अभी तक 2 लाख 12 हज़ार लोग ठीक भी हो चुके हैं। बात अगर भारत की करें, तो अब यहां इस वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। भारत में इस वायरस ने अभी तक 2 हजार 5 सौ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिनमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में ये वायरस अब धर्म के आड़ में फ़ैल रहा है। 3 परिल को पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर सभी से 5 अप्रैल को रात 9 बजे लाइट्स ऑफ कर दीया या मोमबत्ती जलाने का आह्वाहन किया है। उन्होंने 22 मार्च को भी सभी से शाम को 5 मिनट के लिए थाली बजाने को कहा था। तब सभी ने उनके एक रिक्वेस्ट पर थाली बजाकर समर्थन दिखाया था। कई लोगों ने इस बात को लेकर उनका मजाक बनाया था। लेकिन अब ब्रिटेन, तो कोरोना के आतंक से त्रस्त हो गया है, ने भी मोदीजी का आइडिया कॉपी किया। २ अप्रैल को ब्रिटेन में सभी लोगों ने कोरोना से जंग लड़ रहेलोगों के लिए ताली बजाई। इस दौरान सभी अपने घर की छत और बालकनी यहां तक की दरवाजे पर खड़े होकर ताली बजाई। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।