हटके डेस्क: कोरोना महामारी से दुनिया को अभी तक छुटकारा नहीं मिला है। हालांकि, अब इस वायरस का वैक्सीन मार्केट में आ चुका है। बावजूद इसके मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं। लोग कोरोना से परेशान थे ही कि नासा ने अब 21 मार्च को पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाले अब तक के सबसे बड़े एस्टेरॉयड के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद से लोगों में खौफ का माहौल है। क्या है ये एस्टेरॉयड और पृथ्वी पर इसका कैसा असर पड़ेगा, सब जानें नीचे की स्लाइड्स में...