चीन के रिसर्चर्स ने अपने इस शोध में 12 कोरोना पॉजिटिव मर्दों पर टेस्ट किया था। उन्होंने पाया कि इनमें से दो, जिनकी मौत हो गई, उनके टेस्ट्स ने कोरोना था। रिसर्चर्स ने कहा कि ये कोरोना मर्दों के स्पर्म को कमजोर कर देता है। जिससे इनके बच्चे पैदा करने की क्षमता प्रभावित होती है।