सोशल मीडिया ने बदली बाबा के ढाबा की किस्मत, पहले नहीं बिकती थी आधा किलो दाल, अब जोमाटो से आ रहे हैं ऑर्डर

हटके डेस्क: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसपर लोग अपनी सारी परेशानियों का समाधान भी पा लेते हैं। जहां इसके एडिक्शन से लोगों को कई तरह की समस्या भी होती है, वहीं अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो इसके फायदे गिनते हुए लोग थक जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म की वजह से कई लोग रातों-रात मशहूर हो जाते हैं। इसका कई बार नुकसान भी होता है तो कई बार इससे किसी का भला भी होता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा नाम के दिल्ली के एक छोटे से ठेले का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखते ही देखते लोगों से ऐसा सपोर्ट मिला कि आज इस ढाबे को चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की सभी मुश्किलें आसान होती नजर आ रही है। जिस ढाबे में पहले चावल दाल तक नहीं बिकती थी आज वहां खाने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। वहीं अब तो घर बैठे भी आप बाबा का ढाबा का खाना खा सकते हैं। इस ढाबे को जोमाटो ने डिलीवरी में शामिल कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 1:35 PM IST

17
सोशल मीडिया ने बदली बाबा के ढाबा की किस्मत, पहले नहीं बिकती थी आधा किलो दाल, अब जोमाटो से आ रहे हैं ऑर्डर

7 अक्टूबर को इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर एक वीडियो काफी देखा गया। इस वीडियो को दिल्ली के मालवीय नगर में शूट किया गया था। वहां मौजूद बाबा का ढाबा में काम करने वाले दो बुजर्गों का दुःख देख शख्स ने इसे रिकॉर्ड कर शेयर किया। 

27

युट्यूबर गौरव वासन ने ये वीडियो बनाया था। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी इस वीडियो में रोते नजर आए। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब उनके चेहरे पर मुस्कान है। 

37

दरअसल, लॉकडाउन में उनका ढाबा बंद रहा। इसके बाद जब खुला तो लोग यहां नहीं आ रहे थे। उनका सारा खाना बच जाता था। इस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा था। 

47

लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, उनकी सारी तकलीफ दूर हो गई। बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स जगत के लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट कर इनकी मदद की। इतना ही नहीं आप विधायक सोमनाथ भारती खुद बाबा का ढाबा पहुंचे। 

57

एक ही दिन बाद ढाबे के बाहर लोगों की भीड़ लगी नजर आई। लोग यहां से खाना आर्डर करते और ढाबे के बाहर सेल्फी लेते नजर आए। ट्विटर पर बाबा का ढाबा ट्रेंड कर रहा था। 

67

अब अगर कोरोना के कारण आप यहां नहीं जा पा रहे तो जोमाटो ने इसका भी इंतजाम कर दिया है। ऑनलाइन आप यहां से खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जोमाटो ने लोगों को इस ढाबे की तरफ ध्यान दिलवाने के लिए थैंक्स भी कहा। 

77

जिस कपल के पास दो दिन पहले अपने ढाबे को चलाने के लिए राशन नहीं था, आज उनके चेहरे पर स्माइल है। सोशल मीडिया की ये ताकत लोगों की मदद कर रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos