हटके डेस्क: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसपर लोग अपनी सारी परेशानियों का समाधान भी पा लेते हैं। जहां इसके एडिक्शन से लोगों को कई तरह की समस्या भी होती है, वहीं अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो इसके फायदे गिनते हुए लोग थक जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म की वजह से कई लोग रातों-रात मशहूर हो जाते हैं। इसका कई बार नुकसान भी होता है तो कई बार इससे किसी का भला भी होता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा नाम के दिल्ली के एक छोटे से ठेले का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखते ही देखते लोगों से ऐसा सपोर्ट मिला कि आज इस ढाबे को चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की सभी मुश्किलें आसान होती नजर आ रही है। जिस ढाबे में पहले चावल दाल तक नहीं बिकती थी आज वहां खाने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। वहीं अब तो घर बैठे भी आप बाबा का ढाबा का खाना खा सकते हैं। इस ढाबे को जोमाटो ने डिलीवरी में शामिल कर लिया है।