Published : Apr 23, 2020, 05:48 PM ISTUpdated : Apr 24, 2020, 11:31 AM IST
हटके डेस्क: जहां पूरी दुनिया कोरोना से डरी हुई है, इस बीच अचानक खबर आई कि दुनिया के क्रूर तानशाहों में गिने जाने वाले किम जोंग की जिंदगी खतरे में है। सीएनएन के मुताबिक, 36 साल के किम जोंग उन की हाल ही में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद इनकी तबियत काफी बिगड़ गई है। कुछ इंटरनेशनल मीडिया ने तो किम के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ये बात कंफर्म है कि किम जोंग अस्पताल में हैं और उनकी हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि किम की हालत काफी बुरी है। ऐसे में नॉर्थ कोरिया एक बार फिर चर्चा में है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस क्रूर तानाशाह की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता है...
नॉर्थ कोरिया के इस सनकी तानाशाह पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ह्योन सोल वोल को गोलियों से भून देने का आरोप लगा था। कहा गया था कि ह्योन सोल वोल ने एडल्ट मूवीज में काम किया था। ये बात पता चलते ही किम ने उसे मार दिया था। हालांकि कई सालों बाद ह्योन सोल वोल को किम के साथ जिंदा देखा गया था।
210
लोकल शराब सस्ती और आसानी से उपलब्ध है, ऐसे में भला किम को ये कैसे पसंद आए। किम देश में शराब आयात करने पर हर साल हजारों डॉलर खर्च करते है। 2016 में इस नेता ने अपने और अपने करीबियों पर 25 लाख रुपए सिर्फ शराब पर खर्च किए।
310
जब किम अपने आहार की बात करता है तो पैसों की कोई चिंता नहीं करते। किम को डेनमार्क से शीर्ष गुणवत्ता वाले पोर्क, ईरान से वितरित कैवियार, चीनी तरबूज और कोबे बीफ के स्टेक, एक जापानी डेलिकेसी काफी पसंद है। यहां तक कि किम ने 2016 में अकेले ब्राज़ीलियाई कॉफी पर 7 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किया था।
410
जब आपको अरबों मिलते हैं, तो भला आप सस्ते सिगरेट कैसे पी लेंगे। किम जोंग-उन को फ्रेंच यवेस सेंट लॉरेंट सिगरेट काफी पसंद है, जिसका एक पैकेट 33 सौ रुपए का आता है।
510
ज्यादातर लोग प्राइवेट याच का सपना ही देखते। हैं लेकिन किम जोंग- 200 फुट की याच के मालिक हैं। इस याच को उनके दोस्त पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने "फैरी और डिज्नी बोट" के रूप में वर्णित किया था। इसकी कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जाती है।
610
किम की देखभाल के लिए उसके खुद के 130 डॉक्टर्स की टीम है। वो उसकी हेल्थ का ध्यान देते हैं। इनमें सबसे विश्वास के लोगों को शामिल किया गया है।
710
यह माना जाता है कि किम की शादी 2009 से री सोल-जू से हुई है और किम अपनी पत्नी के लिए कीमती उपहार जैसे कि ईसाई डायर के हैंडबैग खरीदनेके लिए देश का धन इस्तेमाल करते हैं। किम अपनी बीवी को काफी महंगे गिफ्ट्स देते हैं।
810
किम को खूबसूरत लड़कियों का काफी शौक है। अपनी पत्नी के लिए उपहारों के साथ-साथ किम अपने 'प्लेजर स्क्वाड' के लिए लॉन्जरी पर 25 करोड़ रुपए खर्च करते हैं। इस ग्रुप की लड़कियों का चुनाव खुद किम करते हैं।
910
अब तक तो आपको समझ गए होंगे कि किम कितने शौक़ीन हैं। उनका अपना निजी लग्जरी सिनेमा है जिसमें 1,000 सीटों की क्षमता है और इसकी लागत हजारों में है।
1010
इस क्रूर तानाशाह के पास एक-दो नहीं बल्कि 17 घर हैं। सभी घर आलिशान हैं और दुश्मनों को तो क्या करीबियों को भी नहीं पता कि वो कब किस घर में रहते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News