नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की वाइफ को फॉलो करने पड़ते हैं ये 8 स्ट्रिक्ट रूल्स

Published : May 04, 2020, 04:44 PM ISTUpdated : May 05, 2020, 09:04 AM IST

हटके डेस्क। उत्तरी कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन वर्ल्ड मीडिया में अक्सर चर्चा में बना रहता है। लेकिन किम की वाइफ के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं। नॉर्थ कोरिया में फर्स्ट लेडी के तौर पर जानी जाने वाली री सोल जू नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की वाइफ हैं। री सोल जू को पहले नॉर्थ कोरिया के मीडिया में 'हिज वाइफ कामरेड री सोल जू' के नाम से संबोधित किया जाता था, लेकिन अब 'फर्स्ट लेडी' कहा जाता है। री सोल जू से किम की शादी साल 2010 में शादी में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। री सोल जू ने म्यूजिक की शिक्षा ली है। शादी से पहले वह चीयर लीडर भी रह चुकी हैं। री सोल जू के पिता शिक्षक थे और मां डॉक्टर। री सोल जू की लाइफ के बारे में ज्यादा लोगों को कुछ भी पता नहीं। उनकी लाइफ काफी सीक्रेट है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि री सोल जू को बहुत ही सख्त पांबदियों का पालन करना पड़ता है। जानते हैं इनके बारे में।

PREV
18
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की वाइफ को फॉलो करने पड़ते हैं ये 8 स्ट्रिक्ट रूल्स

शादी के लिए किया गया मजबूर :  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, री सोल जू को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए मजबूर किया गया।  2008 में दिल का दौरा पड़ने के बाद नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-इल ने अपने बेटे किम जोंग उन को री सोल जू से शादी करने का आदेश दिया था।

28

शादी के बाद मिला नया नाम : किम जोंग उन से शादी के बाद री सोल जू नया नाम उन्हें दिया गया। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि उन्हें एक नई पहचान के साथ जीने के लिए मजबूर किया गया और नॉर्थ कोरिया के नए नेता के साथ विवाह के बाद उनके जन्म का नाम और दूसरे दस्तावेज छिपा दिए गए।

38

अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं : री सोल जू को अपने परिवार  के लोगों के पास जाने और उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। खबरों के मुताबिक, किम जोंग उन से शादी के बाद से वह अब तक अपनी फैमिली से नहीं मिली हैं।

48

मनपसंद कपड़े पहनने की छूट नहीं : शादी के शुरुआती वर्षों में री सोल जू को वेस्टर्न लुक के साथ मॉडर्न ड्रेसेस में देखा गया, लेकिन बाद में उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेसेस में ही देखा जाता रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया की फर्स्ट लेडी को मनपसंद कपड़े पहनने और मेकअप करने की इजाजत नहीं है। 

58

प्रेस कॉन्फ्रेंस और पब्लिक अपीयरेंस नहीं : री सोल जू को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच जाने की इजाजत नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों और कुछ फेस्टिवल्स को छोड़कर किसी भी इवेंट के दौरान री सोल जू को अपने पति के साथ नहीं देखा जाता है।

68

कोई फोटोग्राफ नहीं : कोई भी किम जोंग उन की परमिशन के बिना री सोल जू की तस्वीरें नहीं ले सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी वही तस्वीरें मिलती है, जिनमें वे अपने पति किम जोंग उन के साथ नजर आ रही हैं।

78

नॉर्थ कोरिया छोड़ने की अनुमति नहीं : री सोल-जू की शिक्षा चीन में हुई  है। उन्होंने साउथ कोरिया का दौरा भी किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि किम जोंग उन के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने कभी नॉर्थ कोरिया के बाहर कदम नहीं रखा।

88

सीक्रेट और जबरन गर्भधारण : नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी मध्ययुगीन मानसिकता के कारण री सोल जू को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को जानकारी देने से मना किया, जब तक वह एक बेटे की मां नहीं बन गईं। उनकी शायद ही कोई तस्वीर हो, जिसमें वह प्रेग्नेंट दिखाई देती हैं। दो बेटियों के बाद उन्होंने आखिरकार एक बेटे को जन्म दिया।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories