अब घने जंगल तक पहुंचा कोरोना, दुनिया की नजरों से दूर आदिवासियों के कबीले में हुई इससे पहली मौत

अब कोरोना का खतरा दुनिया के उन घने जंगलों में पहुंच गया है, जहां आदिवासी कबीले रहते हैं। ब्राजील के अमेजन के जंगलों में रहने वाले यानोमामी ट्राइब के एक 15 साल के लड़के की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो जाने की खबर सामने आई है। इस लड़के में करीब एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण सामने आए थे। इसके बाद उसे बोआ बिस्ता के रोराइमा जनरल हॉस्पिटल के इन्टेंसिव केयर यूनिट में भर्ती किया गया, लेकिन गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया। ब्राजील के हेल्थ मिनिस्टर लुइज हेनरिक मानदेत्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित इस आदिवासी लड़के को 3 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुरुआती जांच में इसमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया था, लेकिन दूसरी बार जांच किए जाने के बाद इसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसका इलाज शुरू हुआ। इस लड़के की मौत के बाद यानोमामी ट्राइब के लोगों में खौफ छा गया है। 

 

बता दें कि यानोमामी ब्राजील का सबसे पुराना आदिवासी कबीला है। इस कबीले के करीब 38 हजार लोग ब्राजील और वेनेजुएला के बॉर्डर पर रहते हैं। ब्राजील के सोशियो एन्वायरन्मेंटल इंस्टीट्यूट का कहना है कि अमेजन के इस सबसे पुराने कबीले के गांवों में हाल के दिनों में बाहरी लोगों का आना-जाना बढ़ गया था। इंस्टीट्यूट की तरफ से साफ कहा गया है कि इस कबीले के गांवों में अवैध खनन करने के लिए हाल के दिनों में करीब 20 हजार बाहरी लोग गए, जिससे इनमें कोरोना का संक्रमण हुआ है। बच्चे की मौत के बाद इस कबीले में कोरोना के संक्रमण को लेकर डर काफी बढ़ गया है। 

 

यानोमामी ट्राइब के लोग 200 गांवों में फैले हैं। इस ट्राइब के लोगों ने अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है। अब वहां कोरोना की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम जा रही है। ऐसी आशंका है कि कोरोना का संक्रमण वहां बढ़ सकता है। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 18 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 957 लोगों की मौत हो चुकी है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 6:16 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 11:52 AM IST

111
अब घने जंगल तक पहुंचा कोरोना, दुनिया की नजरों से दूर आदिवासियों के कबीले में हुई इससे पहली मौत
अमेजन के जंगलों के बीच बसे गांवों में रहने वाले ब्राजील के सबसे पुराने कबीले के 15 साल के बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद वहां के लोगों में काफी डर पैदा हो गया है।
211
यानोमामी ट्राइब की एक छोटी बच्ची जंगलों के बीच बसे अपने गांव के एक सामुदायिक स्थल पर खेलती हुई। छोटे बच्चों को कोरोना का संक्रमण जल्दी हो सकता है।
311
कोरोना से संक्रमित होने के बाद 15 साल के इस लड़के की मौत हो गई। यह लड़का एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन डॉक्टरों की काफी कोशिश के बावजूद इसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
411
अमेजन के यानोमामी ट्राइब को लोग। इनमें बच्चे की कोरोना से मौत होने के बाद चिंता बढ़ गई है।
511
कबीले में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद डॉक्टरों की टीम वहां पहुंच गई है।
611
यानोमामी ट्राइब की महिलाएं पारंपरिक सज-धज में अपने बच्चों के साथ। कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखना अब इनके लिए सबसे जरूरी हो गया है।
711
यानोमामी ट्राइब के बच्चे झोपड़ी के सामने बैठे हुए। अब इन्हें क्वारंटाइन किए जाने की बात कही जा रही है।
811
यानोमामी ट्राइब की एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ। चिंता की रेखाएं इसके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
911
एक हेल्थ वर्कर आदिवासी कबीले के एक युवक की जांच कर रहा है। डर है कि कहीं कोरोना का संक्रमण आदिवासियों में ज्यादा नहीं फैल गया हो।
1011
अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस में यानोमामी ट्राइब के लोग। लड़के की कोरोना से मौत होने के बाद अब सबों की जांच की जाएगी।
1111
कोरोना वायरस की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम आदिवासी गांवों में पहुंच गई है। उन्हें देखने के लिए कबीले के लोग जुट जाते हैं। कुछ डॉक्टर उनके बीच शामिल दिखाई पड़ रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos