12 घंटे चप्पल पहनने के बदले कंपनी दे रही 4 लाख रुपए, बेरोजगारों के लिए मार्केट में आई अनोखी नौकरी

हटके डेस्क: कोरोना काल में महामारी के साथ अगर कोई चीज बढ़ी है, तो वो है बेरोजगारी। कई लोगों की जॉब कोरोना की वजह से चली गई। इस कारण तेजी से दुनिया में बेरोजगारी बढ़ी है। लेकिन अब आपके पास घर बैठे लाखों कमाने का ऑफर है। इसमें आपको कुछ मेहनत भी नहीं करनी है। सिर्फ पैरों में चप्पल पहन कर लोगों को बताएं कि आपको कैसा अनुभव हुआ? चप्पल कितनी कम्फर्टेबल है। सिर्फ इतना करने के बदले कंपनी आपके अकाउंट में चार लाख क्रेडिट कर देगी। इस कंपनी ने स्लिपर टेस्टर की जॉब वैकेंसी निकाली है। आप  भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप फॉर्म को इस लिंक पर जाकर भर सकते हैं- www.bedroomathletics.com, जहां आपको पूरी डिटेल्स देते हुए अपने बारे में बताना होगा ताकि कंपनी आपके जवाब से इम्प्रेस हो जाए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 5:27 AM IST / Updated: Jan 12 2021, 11:01 AM IST
17
12 घंटे चप्पल पहनने के बदले कंपनी दे रही 4 लाख रुपए, बेरोजगारों के लिए मार्केट में आई अनोखी नौकरी

 कोरोना के इस दौर में कई लोगों की जॉब चली गई है। कई लोग बेरोजगार घरों में बैठे हैं। उनके पास आगे का कोई प्लान नहीं है और लाइफ में काफी परेशानियां भी है। अगर आप इन लोगों में से एक है, तो आज हम आपको पैसे कमाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। 

27

सोशल मीडिया पर एक चप्पल कंपनी की जॉब वैकेंसी की ऐड वायरल हो रही है।  इसमें आपको करना कुछ ख़ास नहीं है। सिर्फ घर में बैठकर आपको कंपनी के चप्पल पहनकर उसका ईमानदारी भरा रिव्यू करना है। बस इतना करने के बदले कंपनी आपको चार साल रुपए सालाना सैलरी देगी। 

37

बेडरूम एथलेटिक्स नाम की इस कंपनी ने पिछले साल भी स्लिपर टेस्टर जॉब की वैकेंसी निकाली थी। इसके बाद कंपनी को जबरदस्त रिस्पॉन्स आया था।  भी उन्होंने ऐड निकला है।  
 

47

कंपनी ने दो पदों की रिक्तियां निकाली है।  इसमें एक महिला के लिए और एक पुरुष के लिए है। आपको चप्पल पहनकर कंपनी को बताना होगा कि इसका अनुभव कैसा है? आपके रिव्यू के आधार पर कंपनी आगे  बेहतर करने का काम शुरू करेगी।  

57

इस जॉब में आपको बस महीने के दो दिन चप्पल की टेस्टिंग करनी है। इसमें  भी आपको दिन के 12 घंटे चप्पलों को पहने रहना है। कंपनी ने ऐड में लिखा है कि इसके लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट को उनके कंपनी  और दूसरे नाईट वियर्स के भी कम्फर्ट की टेस्टिंग करनी होगी। 

67

अगर आप भी इस जॉब को करने में इंट्रेस्टेड हैं, तो आपको कंपनी की साइट पर मौजूद लिंक में बताना होगा कि आप परफेक्ट टेस्टर क्यों हैं और कंपनी आपको हायर क्यों करे? आपके जवाब से संतुष्ट होने पर कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी। 

 


 

77

आप फॉर्म हो इस लिंक पर जाकर भर सकते हैं- www.bedroomathletics.com, जहां आपको पूरी डिटेल्स देते हुए अपने बारे में बताना होगा ताकि कंपनी आपके जवाब से इम्प्रेस हो जाए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos