हटके डेस्क: आज का समय फैशन का है। लोग अपने फैशन स्टाइल को अप टू डेट रखते हैं। जो भी मार्केट का ट्रेंड होता है, उसे लोग फॉलो करना चाहते हैं ताकि उनका फैशन स्टेटमेंट अपडेटेड रहे। लेकिन कई बार फैशन वर्ल्ड में उटपटांग चीजें भी वायरल हो जाती है। कभी गंदी जींस मार्केट में फैशन स्टेटमेंट बन जाता है तो कभी पहने हुए शूज का फैशन आ जाता है। इन दिनों मार्केट में ट्रेंडी ब्रांड Nu की एक ड्रेस सेल की जा रही है। काले रंग की इस ड्रेस की कीमत तो 50 हजार है, लेकिन इसका लुक आपको ट्रेंडी बनाने की जगह मजाक का पात्र बना देगा। इसे देखकर लोगों ने बीन बैग तक कह डाला।