हटके डेस्क: मां बनने का अहसास किसी भी महिला के लिए सबसे खूबसूरत होता है। 9 महीने अपने बच्चे को गर्भ में पालने के दौरान महिला बच्चे के जन्म से पहले ही उससे जुड़ जाती है। लेकिन कुछ प्रेग्नेंसी अजीबोगरीब वजह से चर्चा में आ जाती है। साल 2001 में अमेरिका की रहने वाली नाद्या सुलेमान तब चर्चा में आ गई थीं जब प्रेग्नेंसी के दौरान उनका पेट हद से ज्यादा फूल गया था। जांच में पता चला कि उनके पेट में एक-दो नहीं, बल्कि पूरे आठ बच्चे पल रह थे। इसके बाद नाद्या मीडिया की नजरों में आ गई। अब बारह साल बाद ये मां फिर से लोगों के सामने आई है। उसने अपने बच्चों के बारहवें जन्मदिन पर लोगों के साथ शेयर किया कि एक साथ इतने बच्चों को पालने में उसे कितनी तकलीफ हुई...