88 का दूल्हा- 81 की दुल्हन, वन नाईट स्टैंड के बीच उम्र भी नहीं कम कर पाया प्यार का खुमार

Published : Aug 31, 2020, 11:51 AM IST

हटके डेस्क: प्यार एक ऐसा अहसास है, जिसे महसुस किया जा सकता है। प्यार इंसान की जिंदगी को और अधिक खुशनुमा बना देता है। जब दो लोगों के बीच गहरा प्यार हो जाता है तब कई मौकों पर दो लोग शादी के बंधन में बंध जाते हैं। इनमें से कुछ का रिश्ता मौत के बाद टूटता है तो कई बार झगड़ों और गलतफहमियों के बीच तलाक की नौबत आ जाती है। आज हम जिस कपल की बात करने जा रहे हैं उन्होंने 60 साल के अपने शादीशुदा रिश्तों को सेलिब्रेट करने के लिए जो किया, उसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों नेब्रास्का में रहने वाले मर्विन और लूसिल की काफी चर्चा हो रही है। 88 साल के दूल्हा और 81 की इस दुल्हन के वेडिंग फोटोशूट को फोटोग्राफर कैटी औत्री ने कैमरे में कैद किया। जब उसने इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया तो वहां से ये वायरल हो गया। 

PREV
19
88 का दूल्हा- 81 की दुल्हन, वन नाईट स्टैंड के बीच उम्र भी नहीं कम कर पाया प्यार का खुमार

इस वेडिंग फोटोशूट को 88 साल के मर्विन और 81 साल की लूसिल स्टोन पर किया गया। इस फोटोशूट के जरिये दोनों अपनी शादी के 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे। 

29

इस फोटोशूट में दोनों ने वही कपड़े पहने जो 1960 में दोनों ने शादी के दौरान पहना था। उस समय उन्होंने नेब्रास्का के एक छोटे से चर्च में शादी की थी। 

39

इस कपल ने कहा कि दोनों द ग्रेट डिप्रेशन के समय से एक साथ हैं। दोनो अपने रिश्ते की काफी कद्र करते हैं। 

49

इस फोटोशूट के दौरान उनके चेहरे की स्माइल बेहद आकर्षक थी। दोनों शादी के 60 साल बाद भी एक साथ काफी खुश हैं। 
 

59

अपनी इस खुशहाल शादी के पीछे लूसिल ने जो मन्त्र बताया वो है चाहे दोनों के बीच कितनी भी लड़ाइयां होती है दोनों फिर से साथ आ जाते हैं। 

69

फोटोग्राफर कैटी औत्री ने इन दोनों का वेडिंग फोटोशूट किया। ये शूट के खुले मैदान में किया गया। 

79

शादी के 60 साल बाद दोनों का ये फोटोशूट फेसबुक पर शेयर किया गया। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

89

इस फोटोशूट में खूबसूरत दुल्हन ने जो गाउन पहना है उसकी सिलाई उसने खुद अपने हाथों से की थी। इसमें बाजुओं में कुल 52 बटंस लगे हैं। 

99

जबकि दूल्हे ने 60 साल पहले पहने टक्सिडो को फोटोशूट के दौरान कैर्री किया। अभी तक इस कपल के फोटोशूट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। दोनों ने प्यार को इस रिश्ते का बुनियाद बताया। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories