बीमार बेटे के इलाज के लिए तपती गर्मी में काम करता है पिता, सड़कों पर बेचता है आइसक्रीम

Published : Dec 04, 2019, 01:22 PM ISTUpdated : Dec 04, 2019, 01:23 PM IST

बैंकॉक: अपने बच्चों के लिए माता-पिता किसी भी तकलीफ को झेल जाते हैं। इसके लिए वो अपनी तकलीफों को नजरअंदाज कर देते हैं। बैंकॉक की सड़कों पर आइसक्रीम बेचने वाले अंकल डैम की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अंकल डैम तपती गर्मी में घूमकर आइसक्रीम बेचते हैं। कारण? अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए अंकल डैम पैसे इक्कठा कर रहे हैं। इसके लिए वो हर रोज 6 किलोमीटर चलकर अपने बेटे को व्हीलचेयर पर बिठाकर साथ ही आइसक्रीम बेचने निकलते हैं। 

PREV
16
बीमार बेटे के इलाज के लिए तपती गर्मी में काम करता है पिता, सड़कों पर बेचता है आइसक्रीम
अंकल डैम का बेटा ना चल पाता है, ना खुद से खा पाता है। इस कारण काम पर भी वो उसे अपने साथ लेकर जाते हैं।
26
अंकल की आइसक्रीम के एक बाउल की कीमत मात्र 25 रुपए है।
36
अंकल अपने कस्टरमर्स के साथ काफी प्यार से पेश आते हैं। यही कारण है कि उनके कस्टमर्स उनसे काफी खुश रहते हैं।
46
आइसक्रीम के साथ वो कई तरह के टॉपिंग्स का भी इस्तेमाल करते हैं। इसमें ग्रास जेली, ब्रेड, कॉर्न और सिरप शामिल है।
56
बैंकॉक की गर्मी में भी वो हर दिन काम पर जाते हैं ताकि बेटे के लिए पैसे इक्कठा कर सकें।
66
कई लोग अंकल डैम की मदद करने के लिए सामने आ चुके हैं लेकिन वो अपनी मेहनत से पैसे जमा करना चाहते हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories