Published : Aug 19, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Aug 19, 2020, 04:04 PM IST
हटके डेस्क: आपने अब तक सुना होगा कि क्रिमनल चाहे कितना भी तेज हो उस तक कानून के हाथ पहुंच ही जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि अपराधी ने अपने मोटापे के कारण जेल से छूट पा ली? ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा से सामने आया है। यहां एक टीचर को, जिसने अपने 6 स्टूडेंट्स के साथ रेप किया, उसे जेल इसलिए नहीं भेजा जा सका कि वो काफी मोटा है। जी हां, इस रेपिस्ट को उसके मोटापे के कारण जेल जाने से मुक्ति मिल गई। अब अपराधी अपने घर पर ही नजरबन्द है और आगे की सुनवाई का इन्तजार कर रहा है। आइये आपको बताते हैं इस शॉकिंग मामले की पूरी डिटेल...
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले 61 पीटर जॉन ओ नील को 6 बच्चों के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी घोषित किया गया। लेकिन आज तक उसे जेल नहीं ले जाया जा सका। हालांकि, अब अपने आखिरी समय में उसे जेल ले जाने की क़वायत शुरू की गई है।
27
इस रेपिस्ट को जेल की सजा से उसके मोटापे ने अबतक बचा कर रखा है। दरअसल, वो काफी मोटा है। उसे जेल तक ले जाने में करीब 30 लाख रूपये का खर्च आएगा। इस कारण उसे घर पर रखा गया है।
37
इस रेपिस्ट को जेल की सजा से उसके मोटापे ने अबतक बचा कर रखा है। दरअसल, वो काफी मोटा है। उसे जेल तक ले जाने में करीब 30 लाख रूपये का खर्च आएगा। इस कारण उसे घर पर रखा गया है।
47
पीटर को अभी तक 6 बच्चों के शारीरिक शोषण के आरोप में गिल्टी पाया गया है। उसे 25 अगस्त को सजा सुनाई जा सकती है। लेकिन बचाव पक्ष ने पीटर के मोटापे और उसके मेडिकल कंडीशन को ध्यान में रखकर उसे जेल ना भेजने की गुहार लगाई है।
57
मोटापे के कारण जेल से बचने की खबर के बाद कई स्टूडेंट ग्रुप्स ने इसपर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना है कि चाहे कोई भी वजह हो, आरोपी को जेल की सजा मिलनी ही चाहिए। वरना उन सभी बच्चों के साथ ये नाइंसाफी होगी, जिसका उसने रेप किया है।
67
डिफेंस लॉयर ने पीटर के बचाव में कहा कि उसे अगर मेडिकल चार्टर से जेल भेजा जाता है तो उसमे करीब तीस लाख का खर्च आएगा। साथ ही उसकी हालत भी ऐसी नहीं है कि उसे जेल में रखा जा सके।
77
वहीं पीटर द्वारा शोषण का शिकार हुए एक स्टूडेंट ने कहा कि वो काफी क्रूर था। टीचर होते हुए भी उसने वो हर सीमा लांघी जो एक स्टूडेंट के साथ कोई करने का नहीं सोच सकता। अगर इतना बड़ा अपराध करने के बाद भी उसे जेल नहीं होती है तो ये वाकई शर्मनाक होगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News