हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर बीते दिसंबर से जारी है। धीरे-धीरे इस वायरस ने भारी तबाही मचा दी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि चीन का एक वायरस ऐसे हालात पैदा कर देगा कि सभी को घरों में बंद होना पड़ जाएगा। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख 25 हजार पार कर गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1 लाख 91 हजार पार कर गया है। चीन से निकल, इटली, स्पेन, ईरान, यूके में तबाही मचाने के बाद अब इस वायरस ने भारत और पाकिस्तान में भी कदम रखा है। पाकिस्तान में जहां लॉकडाउन के बावजूद लोग बाहर निकल रहे हैं, वहीं देश की घटिया मेडिकल सर्विसेस की वजह से संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दो हफ्ते इस देश के लिए काफी मुश्किल हैं। रमजान के महीने में अगर लोगों ने भीड़ लगाकर नमाज अदा की, तो ये वायरस विकराल रूप धारण कर सकता है। जहां अस्पताल भर चुके हैं, वहीं पाकिस्तानी सरकार अस्पताल की जगह कब्रिस्तान का निर्माण करवा रही है।