पाकिस्तानी मस्जिद में जाहिलों को ज्ञान देने आई थीं SHO, इज्जत और जान बचाकर भागना पड़ा

हटके डेस्क: पूरी दुनिया अभी कोरोना से जंग लड़ रही है। हर देश कोशिश कर रहा है कि इस वायरस को फैलने से रोक दिया जाए। इसे लेकर लगभग हर देश में लॉकडाउन किया जा चुका है। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की अपील की जा रही है। दुनिया में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16 लाख पार कर चुकी है। वहीं मरने वालों का भी आंकड़ा 95 हजार वपार कर गया है। लेकिन एक तरफ जहां सभी इस वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश में लगे हैं, वहीं मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए जुटे मुस्लमान इस वायरस को फैलाने में मदद करने में जुटे हैं। पाकिस्तान में जुमे की नमाज अदा करने के लिए पीरबाद में सैंकड़ों की संख्या में नमाजी इक्कठा हुए। जब पीरबाद की SHO ने वहां पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश की, उल्टा उनके साथ ही मारपीट और छेड़खानी की गई। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 6:31 PM
19
पाकिस्तानी मस्जिद में जाहिलों को ज्ञान देने आई थीं SHO, इज्जत और जान बचाकर भागना पड़ा
पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा यही। इसे लेकर लोगों से भीड़ इक्कठा ना करने की अपील की गई है। फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
29
मामला पाकिस्तान के कराची के पीरबाद है। 10 अप्रैल को यहां एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी।
39
नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में सैंकड़ों मुस्लिम जमा हुए थे। कोरोना संक्रमण जब तेजी से फ़ैल रहा है, ऐसे हालात में भी यहां किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था।
49
मस्जिद में नमाजियों के जुटे होने की बात जैसे ही पीरबाद की SHO शराफत खान को पता चली, वो लोगों को समझाने के लिए मस्जिद पहुंची।
59
उन्होंने लोगों को समझाया कि अभी कोरोना संक्रमण के कारन भीड़ लगाना मना है। ये सुनकर मस्जिद के इमाम भड़क गए।
69
सभी ने मिलकर SHO शराफत खान पर हमला कर दिया। उनका चश्मा तोड़ दिया और उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाने की कोशिश की।
79
भीड़ ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी की। जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए। इसका वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में आया, जहां से ये वायरल हो गया।
89
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना के कारण मस्जिदों में पांच से अधिक लोगों के आने पर रोक है। लेकिन पीरबाद में सैंकड़ों की संख्या में लोग जुमे की नमाज अदा करने आए थे।
99
पाकिस्तान में मना किये जाने के बाद भी लोग लापरवाही कर कोरोना फ़ैलाने पर तुले है। अगर मस्जिदों में इसी तरह भीड़ जमा होती रही, तो स्थिति खराब हो जाएगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos