कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रहा पाकिस्तान,चोरी से दफन हो रही बॉडीज, सामने आई शॉकिंग तस्वीरें

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस  वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख 84 हजार पार हो चुकी है।  साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी डेढ़ लाख पहुंचने वाला है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने आज दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच जहां अमेरिका, इटली जैसे देश, जहां बेहतरीन मेडिकल सुविधा है, वहां मौत का आंकड़ा अधिक है। जबकि पाकिस्तान जैसे देश में मौत का आंकड़ा काफी कम है। ऐसे में कई लोगों को शक  था कि ये देश मौत का आंकड़ा छिपा रहा है। अब इसका सबूत भी मिल गया है। दरअसल, यहां लोग चुपचाप से मौत के बाद डेड बॉडीज को दफना दे रहे हैं। ना तो इसकी भनक सरकार हो हो रही है ना ही किसी और को। कई अस्पताल भी बिना कोरोना की जानकारी दिए मृतकों को सीधे दफना दे रहे हैं। तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 6:45 AM IST / Updated: Apr 17 2020, 06:08 PM IST

110
कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रहा पाकिस्तान,चोरी से दफन हो रही बॉडीज, सामने आई शॉकिंग तस्वीरें

आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में अभी तक कोरोना के कुल 7 हजार मामले हैं ,जिनमें मरने वालों की संख्या 135 है। जिस देश में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे, जहां डॉक्टर्स नहीं है, वहां मौत का ये आंकड़ा संदेहास्पद है। 

210

अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें डेड बॉडीज को बिना किसी धार्मिक तरीके से प्लास्टिक बैग्स में भरकर दफनाया जा रहा है। 

310

पाकिस्तान में कोरोना से मौत के कई मामले तो रजिस्टर ही नहीं हो रहे हैं। लोग कोरोना संक्रमण की बात छिपा ले रहे हैं। मौत होने पर चुपचाप डेड बॉडीज को दफना दिया जा रहा है।  
 

410

अस्पतालों में कई डॉक्टर्स ने काम करने से मना  दिया है क्यूंकि उन्हें सुरक्षित यूनिफॉर्म्स नहीं मिल रहे। अगर बिना प्रोटेक्शन के वो मरीजों के संपर्क में जाएंगे तो खुद संक्रमित हो जाएंगे। 
 

510

ऐसे में कई लोगों की मौत अस्पताल में भी हो जा रही है। लेकिन चूंकि देश की बदनामी ना हो, इसलिए एम्बुलेंस में भरकर सीधे उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया जा रहा है। 

610

कई एम्बुलेंस घरों से सीधे बॉडीज को कब्रिस्तान ले जा रहे हैं। कोरोना से मौत के बाद धर्म के अनुसार लोग अभी भी बॉडीज को नहला रहे हैं। जबकि ये बात साफ़ हो चुकी है कि डेड बॉडीज से भी वायरस फैलता है। 

710

अस्पतालों में कोरोना से मौत होने पर बॉडीज को डिसइंफेक्ट किया जा रहा और फिर मरने वाले का एक-एक सामान, जो उसकी बॉडी पर मौत के वक्त मौजूद है, उसे भी दफना दिया जा रहा है। 

810

कई मामले सामने आए हैं, जिसमें बिना बताए ही डेड बॉडीज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ऐसे में ये साफ़ है कि पाकिस्तान में मौत के आंकड़े जो बताए गए हैं, वो झूठे हैं। 
 

910

 पाकिस्तान में सेफ्टी किट काफी कम हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान पर खेलकर इन डेड बॉडीज को दफना रहे हैं। 
 

1010

इसकी शॉकिंग तस्वीरें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में हालात कितने भयावह हो गए हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos