22 बच्चों के मां-बाप ने किया खुलासा, सबके सो जाने के बाद रात को अकेले में करते हैं ये काम

Published : Jul 22, 2020, 05:01 PM ISTUpdated : Jul 23, 2020, 10:18 AM IST

हटके डेस्क: बच्चों को संभालना बच्चों का खेल नहीं है। दुनिया में एक-दो बच्चों की बदमाशियों से ही कई माता-पिता परेशान हो जाते हैं। लेकिन जरा उस मां-बाप के बारे में सोचिये जिसके 22 बच्चे हो? जी हां, ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में गिने जाने वाले रेडफोर्ड परिवार में एक दो नहीं, कुल 22 बच्चे हैं। इस परिवार के मुखिया ने अब लोगों के सामने खुलासा किया है कि आखिर इतने बच्चों के होने पर वो-दोनों एक-दूसरे के लिए समय कैसे निकालते हैं? 48 साल के नोएल और 45 साक के सूए ने इंस्टाग्राम पर लोगों  के साथ शेयर किया कि आखिर इतने बच्चों के होने पर वो दोनों कैसे समय बिताते हैं। इन दोनों ने अपने रात के कुछ मोमेंट्स लोगों के साथ शेयर किये... 

PREV
19
22 बच्चों के मां-बाप ने किया खुलासा, सबके सो जाने के बाद रात को अकेले में करते हैं ये काम

ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार के मुखिया ने लोगों को तस्वीरों के जरिये दिखाया कि आखिर बच्चों  के सो जाने के बाद रात को दोनों कैसे रिलैक्स करते हैं? नोएल और सूए ने इस्टाग्राम पर अपनी रूटीन की तस्वीर खींचकर लोगों के साथ शेयर की। 

29

दोनों बच्चों के सो जाने पर बाथटब में गर्म पानी भरकर रिलैक्स करते हैं। उन्होंने अपने गार्डन में बाथटब लगा रखा है। जिसमें बैठकर थोड़ी दी ड्रिंक्स के साथ दोनों एन्जॉय करते हैं।  
 

39

इस परिवार की मुखिया ने कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण हो रही परेशनियों के बारे में लोगों के साथ डिस्कशन किया। उन्होंने बताया कि कैसे इतने बच्चों के साथ उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

49

सूए का सारा समय अपने बच्चों के पीछे-पीछे दौड़ने बीत जाता है। सूए ने कहा कि लॉकडाउन से पहले बच्चे स्कूल चले जाते थे, उसकी वजह से उसे थोड़ा समय मिल जाता था। लेकिन अब सभी चौबीस घंटे घर पर रहते हैं। 

59

ऐसे में जब रात को सारे बच्चे सो जाते हैं, तब जाकर दोनों को थोड़ा सा समय साथ बिताने के लिए मिल जाता है। गार्डन में बने इस छोटे से पूल के पास एक बार भी है। 

69

कपल के दो सबसे बड़े बच्चे अब घर से बाहर अलग रहते हैं। लेकिन सूए को अभी भी अपने 20 बच्चों का ख्याल रखना पड़ता है। सूए का 21 साल का बेटा भी कभी-कभी अपने पेरेंट्स के साथ रात को रिलैक्स करने पहुंचता है। 

79

बता दें कि इस परिवार में सबसे बड़े बेटे की उम्र 30 साल की है। जबकि सबसे छोटे बच्चे का जन्म अप्रैल महीने में हुआ था। 

89

हाल ही में इस कपल की सबसे बड़ी बेटी 26 साल की सोफी ने भी बच्चे को जन्म दिया है। इसे लेकर सूए ने फोटोज भी शेयर की। अब नानी बन चुकी सूए भी इससे काफी खुश है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि सोफी के बच्चे के पिता ने उससे रिश्ता तोड़ दिया है। 

99

इस फैमिली ने हाल ही में एक बड़ी कार भी खरीदी है। परिवार के पिकनिक की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई। इतने बड़े परिवार के होने के बाद भी सूए परेशान नहीं होती। वो बड़े आराम से अपनी फैमिली के साथ समय बिताती हैं। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories