फ्लाइट में एक-दूसरे को देख कंट्रोल नहीं रख पाया कपल, प्लेन के अंदर ही मास्क लगा करने लगा रोमांस

हटके डेस्क: प्यार छिपाने की चीज नहीं होती। आपने खुलमखुल्ला प्यार करने के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन कुछ लोग इसे सीरियसली ले लेते हैं। अब जरा इस कपल को ही देख लीजिये। इस कपल ने प्लेन में सरेआम प्यार की हदें पार कर दी। फ्लाइट में प्यार में डूबे इस कपल को खुलेआम एक दूसरे को चूमते देखा गया। उस दौरान साथ ट्रैवल कर रहे एक पैसेंजर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां से ये वायरल हो गया। वायरल होते ही इसपर कई लोगों ने कमेंट किया। हालांकि, इस तस्वीर में एक ट्विस्ट भी है... 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 9:34 AM IST / Updated: Jul 22 2020, 05:57 PM IST
17
फ्लाइट में एक-दूसरे को देख कंट्रोल नहीं रख पाया कपल, प्लेन के अंदर ही मास्क लगा करने लगा रोमांस

सोशल मीडिया पर वायरल होती इस तस्वीर में एक कपल को फ्लाइट में एक-दूसरे को चूमते देखा गया। ये कपल प्यार में पूरी तरह डूबा नजर आया। 

27

जब दोनों प्यार करने में व्यस्त थे, तभी उनकी सीट के पीछे बैठे एक शख्स ने इसकी तस्वीर खींच ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

37

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पैसेंजर शेमिंग पर शेयर किया गया है। इस अकाउंट पर ऐसे लोगों की तस्वीर पोस्ट की जाती है जो प्लेन में बेशर्मी करते नजर आते हैं। 

47

कपल एक-दूसरे को किस कर रहा था लेकिन दोनों ने मास्क लगाया हुआ था। तस्वीर लेने वाले शख्स का नाम Deanna Nicolozakes बताया जा रहा है। उसने तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि इसके आगे की हरकत दिखाने लायक नहीं थी। 

57

इस तस्वीर को अमेरिका के फोर्ट लॉडरडेल से कोलम्बस के बीच की फ्लाइट में क्लिक किया गया। हालांकि, ये तस्वीर किस एयरलाइन्स की है, ये साफ़ नहीं हो पाया। 

67

इस तस्वीर को खींचने वाले शख्स ने लिखा की आगे तो कपल ने हद ही पार कर दी थी। लड़के ने सबके सामने लड़की के मौजे उतारे। इस तस्वीर पर लोगों ने काफी कमेंट किया। कोरोना में इस कपल ने रोमांस तो किया लेकिन इस दौरान मास्क पहने रहना नहीं भुला। 

77

हालांकि, कई लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की। सरेआम ऐसे रोमांस करते कपल की तस्वीर देखकर कई लोगों ने एयरलाइन पर भी सवाल उठा दिए। लेकिन ये किस एयरलाइन में हुआ इसकी किसी को जानकारी नहीं है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos