Published : Aug 10, 2020, 03:29 PM ISTUpdated : Aug 10, 2020, 05:14 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना काल में लोगों को कई तरह की तरह के नए हालात देखने पड़े। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा समय आएगा जब जान बचाने के लिए लोगों को घरों में कैद होना पड़ेगा। कई महीनों तक कई देश पूरी तरह लॉकडाउन रहे। इस दौरान कोरोना से बचने के लिए लोग एक-दूसरे से संपर्क में आने से बचते नजर आए। लॉकडाउन में अगर किसी चीज का सबसे ज्यादा असर हुआ तो वो है इंसानों की मानसिक हालत पर। कई लोग इस दौरान डिप्रेशन का भी शिकार हुए। हालांकि, इस अकेलेपन का भी उपाय कई लोगों ने ढूंढ़ लिया। हाल ही में आए नए रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सेक्स डॉल्स का बिजनेस काफी फलता-फूलता नजर आया। ऐसे कई लोग जिन्हें इस दौरान इंसानों की कमी महसूस हुई, उन्होंने इन डॉल्स से मन बहलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई डॉल्स तो लाखों में खरीदी गई।
सेक्स डॉल्स की खरीददारी कोरोना में काफी ज्यादा हुई। इस दौरान ऐसे लोग जो लॉकडाउन में अकेले पड़ गए थे, उनके लिए ये वरदान साबित हुआ।
28
सेक्स डॉल्स की खरीददारी कोरोना में काफी ज्यादा हुई। इस दौरान ऐसे लोग जो लॉकडाउन में अकेले पड़ गए थे, उनके लिए ये वरदान साबित हुआ।
38
याहू न्यूज को दिए इंटरव्यू में एक सेक्स डॉल कंपनी के मालिक ऑस्ट्रेलियाई रयान जेम्स ने कहा कि इस दौरान लोगों का सेक्स डॉल्स में काफी इंट्रेस्ट नजर आया। बीते कुछ महीनों में इनकी सेल में जबरदस्त उछाल नजर आया।
48
लोग ऑनलाइन सेक्स डॉल्स देखकर आर्डर कर रहे हैं। रयान ने कहा कि लोग इंसान से फिजिकल होकर रिस्क लेने से बेहतर इन खिलौनों से मन बहलाना पसंद कर रहे हैं। ये सेफ भी है और लोगों के लिए आसान भी।
58
रयान के मुताबिक, बीते आठ हफ़्तों में सेक्स डॉल्स के बाजार में 35 प्रतिशत की बूस्ट देखी गई है। लोग इन खिलौनों के लिए लाखों खर्च कर रहे हैं।
68
रयान ने जानकारी दी कि मार्केट में ये सेक्स डॉल्स डेढ़ से दो लाख रुपये के रेंज में मौजूद है। कई डॉल्स तो चीन की फैक्ट्री से बनकर आती हैं।
78
रयान ने आगे बताया कि बोरियत से बचने आइसोलेशन के दौरान अकेलेपन से बचने के लिए लोग इन डॉल्स को खरीद रहे हैं।
88
याहू द्वारा किये सर्वे के मुताबिक, सेक्स डॉल्स के बाजार ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि, अमेरिका और यूके में भी बढे हैं। मार्च से अप्रैल के बीच यहां इनके कारोबार में तीस प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News