ठंड बढ़ते ही ऑनलाइन बिकने लगा कोयला-उपला, 10 हजार रुपए में लोग खरीद रहे ब्रांडेड कोयला

Published : Jan 14, 2021, 10:40 AM IST

हटके डेस्क: भारत में शीतलहर जोरों पर है। ठंड का ऐसा हाल है कि कई राज्यों में कुहासे से विजिबिलिटी जीरो हो गई है। स्वेटर और जैकेट भी इस ठंड में फेल हो जा रही है। ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। मार्केट की रिक्वायरमेंट देखते हुए कई ऑनलाइन साइट्स अब कोयला और उपला बेच रहे हैं। यहां आप किलो के हिसाब से कोयला-उपला खरीद सकते हैं। अपनी जरुरत के हिसाब से लोग घर बैठे ही इनका ऑर्डर कर रहे हैं। कोरोना काल में ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी लोगों को अचंभित कर रही है। 

PREV
17
ठंड बढ़ते ही ऑनलाइन बिकने लगा कोयला-उपला, 10 हजार रुपए में लोग खरीद रहे ब्रांडेड कोयला

भारत में बढ़ी ठंड के बीच शीतलहर का प्रकोप जोरों पर है। पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी भी हो रही है। लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग लकड़ी और अलाव का सहारा ले रहे हैं। 

27

गांवों में आपने सर्दियों में लोगों को कोयला जलाते देखा होगा। बाजार से कोयला खरीद कर बोरे में भरकर लोग घर ले जाते थे। लेकिन कोरोना काल ने सबकुछ डिजिटल कर दिया है। 

37

इसी के तहत सर्दियां बढ़ते ही ऑनलाइन कोयला और उपला बेच रहे हैं। कई वेबसाइट्स पर आपको कोयला और उपला बिकता मिल जाएगा। लोग भी इसे खुलकर ऑर्डर कर रहे हैं।  
 

47

जलावन की रिक्वायरमेंट देखते हुए कई कंपनियां इसके सेल में उतर गई हैं। अलग-अलग सेलर्स इसे अलग रेट पर बेच रहे हैं। किसी साइट पर कोयला 30 रुपए किलो मिल रहा है तो किसी साइट पर यही कोयला 199 रुपए किलो भी अवेलेबल है।  
 

57

कम धुआं और जल्दी जल जाने वाले कोयले महंगे बिक रहे हैं। साथ ही साथ गोबर से बना उपला भी ऑनलाइन सेल पर लगाया गया है। उपलों की कीमत तो कोयले से भी ज्यादा है।  
 

67

कोयला और उपला आप घर बैठे कई तरीकों से ऑर्डर कर सकते हैं। कैश ऑन डिलीवरी से लेकर आपको ये ऑनलाइन पेमेंट के जरिये भी मिल जाएंगे। लोग ठंड में जमकर इनकी शॉपिंग कर रहे हैं। 

77

अमेजॉन पर 10 हजार रुपए से कोयले बेचा जा रहा है। जो कोयला तुरंत जल जाता है और कम धुआं करता है उसके रेट उतने ही हाई है। सबसे हैरत की बात ये है कि लोग इन्हें जमकर खरीद भी रहे हैं। 


 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories