स्टील लौह अयस्क से ही निकलती है। कच्चे लोहे से स्टील बनाने के लिए इसमें से कार्बन, गंधक और फॉस्फोरस जैसी अशुद्धियों यानी मिलावट को निकाला जाता है। वहीं, मैगजीन, निकिल, क्रोमियम और वनाडियम (vanadium) तत्व मिलाए जाते हैं।
(बेथलहेम स्टील, 2003 में बंद होने से पहले दुनिया के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक कारखानों में से एक था। यह पेन्सिल्वानिया के बेथलहेम नगर में स्थित था।)