कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में फैलता ही जा रहा है। चीन के वुहान शहर से फैला यह जानलेवा वायरस दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। सिंगापुर, साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, ईरान और जापान के अलावा यह वायरस यूरोप के देशों में भी फैल गया है। अमेरिका भी इस वायरस से बचाव के लिए खास सावधानी बरत रहा है। भारत में भी इस वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। यह वायरस दुनिया भर के देशों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। थाईलैंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के 40 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इससे वहां की टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन जहां दुनिया के दूसरे देश कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव तरीके अपना रहे हैं, थाईलैंड में इसे लेकर बहुत लापरवाही भरा रवैया सामने आया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना सबसे पहले जरूरी होता है। लेकिन थाईलैंड जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित बताया जा रहा है, वहां यूज्ड मास्क को धोकर और प्रेस करके उनकी फिर से पैकेजिंग की जा रही है। इस यूज्ड मास्क को बाजार में बेचा जा रहा है। थाईलैंड के साराबुरी प्रोविन्स में एक फैक्ट्री मास्क की रिसाइकिलिंग कर उन्हें बेच रही है। 2 मार्च को पुलिस ने वहां रेड डाल कर गैरकानूनी तरीके से मास्क की रिसाइकिलिंग करने वाले लोगों को पकड़ा। पुलिस ने वहां 6 लोगों को पाया जो यूज्ड मास्क की रिसाइकिलिंग में लगे थे। यूज्ड मास्क की पैकेजिंग करने के पहले उन्हें अच्छी तरह प्रेस किया जाता था, जिससे लगे कि वे नए हैं। वहां काम कर रहे वर्कर्स ने बताया कि इसके लिए उन्हें बहुत ही कम पैसे मिलते हैं। एक वर्कर दिन भर में करीब 250 से भी ज्यादा यूज्ड मास्क को फिर से बेचने के लिए तैयार कर देता है। यह मामला सामने आने से सभी हैरान हैं। अब पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट इस तरह का आपराधिक काम करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अब तक ना जाने कितने लोग यूज्ड मास्क खरीद चुके हैं। देखें इससे और थाईलैंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जुड़ी तस्वीरें।