इस जानलेवा झील के नजदीक जा रहे लोग, थोड़ी सी लापरवाही दे सकती है मौत

Published : Jul 15, 2019, 05:57 PM IST

साइबेरिया स्थित एक झील, जिसे साइबेरिया का मालदीव्स कहा जाता है, काफी खतरनाक है। पास में मौजूद एक फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल के कारण इसका पानी जहरीला हो गया। जहां प्रशासन लोगों से इस झील से दूर रहने की अपील कर रहा है, वहीं कपल्स यहां आकर रोमांटिक फोटोशूट करवा रहे हैं।

PREV
14
इस जानलेवा झील के नजदीक जा रहे लोग, थोड़ी सी लापरवाही दे सकती है मौत
रोमांटिक फोटोशूट करवा रहे लोग
24
कपल्स कर रहे चेतावनी को नजरअंदाज
34
पास जाकर लोग खिंचवा रहे फोटोज
44
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Recommended Stories