वायरल हो रही चोंच वाली बिल्ली की PHOTOS, कोई नहीं अपनाने को तैयार

Published : Sep 05, 2019, 07:23 PM IST

ऑस्ट्रेलिया: कुछ जानवर अपने यूनिक फीचर के कारण चर्चा में आ जाते हैं। ऐसी ही एक बिल्ली सिडनी में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, इस बिल्ली के चेहरे पर बने अजीबोगरीब निशान के कारण लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। इस निशान के कारण ऐसा लगता है, जैसे इसके चेहरे पर चोंच बनी हुई है। इसका नाम डेजी है और फिलहाल वो मिनी किटी कम्यून रेस्क्यू सेंटर में रह रही है।  

PREV
14
वायरल हो रही चोंच वाली बिल्ली की PHOTOS, कोई नहीं अपनाने को तैयार
अपने चेहरे पर बने अजीबोगरीब निशान के कारण डेजी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
24
सोशल मीडिया पर डेजी की फोटोज वायरल हो रही है। कई लोगों को डेजी भयानक दिख रही है तो कुछ को क्यूट।
34
निशान के कारण डेजी को कोई अडॉप्ट नहीं कर रहा है। रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारियों के मुताबिक, डेजी काफी खुशमिजाज है। लेकिन निशान के कारण लोग उससे दूर रहते हैं।
44
डेजी की फोटोज वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसे अडॉप्ट करने की ख्वाहिश जताई है। लेकिन फिलहाल तो वो रेस्क्यू सेंटर में रह रही है।

Recommended Stories