कलाकारी के नाम पर कलंक हैं ये डिजाइंस, देखते ही आप ठोंक लेंगे माथा

Published : Jul 29, 2020, 03:29 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 08:18 AM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कई क्रिएटिव लोग मौजूद हैं। ये अपनी क्रिएटिविटी से सबका दिल भी जीत लेते हैं। भला क्रिएटिविटी किसे पसंद नहीं आती। लेकिन कुछ लोग इस क्रिएटिविटी की सीमा पार कर देते हैं। वो कुछ नया और अलग बनाने के चक्कर में ऐसी चीजें बना डालते हैं, जिसे देखकर आप अपना माथा ठोंक लेंगे। इंस्टाग्राम पर Ugly Designs नाम से बने पेज पर लोग ऐसी ही अजीबोगरीब तरीके से डिज़ाइन की गई चीजों की तस्वीर शेयर करते हैं। इन्हें देखकर कोई भी हंस पड़ेगा। कोई सोच भी नहीं सकता है कि दुनिया में कुछ लोग ऐसी कलाकारी भी कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कलाकारी के कुछ बेहतरीन नमूने... 

PREV
110
कलाकारी के नाम पर कलंक हैं ये डिजाइंस, देखते ही आप ठोंक लेंगे माथा

अंडे से यॉक अलग करने के लिए बनाई ऐसी केतली देखकर भला आप क्या कहेंगे? 

210


अब ये लीजिये। किसने सोचा था कि कभी वो अपने टूथब्रश को किसी के पैरों के अँगुलियों के बीच में रखेंगे। 

310

जीन्स की ये डिजाइन आपको कूल कम और डरावना अहसास ज्यादा दिलवाएगा। भला  पहनेगा ही क्यों? 

410

अब इस कलाकार ने जूतों के अंदर ही मछली को रखने का फैसला किया। उसने मछलियों का स्विमिंग पूल ही जूतों में बना दिया। 

510

अब तक की सबसे बेस्ट डिजाइन। अगर आप अपनी प्रेमिका के पास जा रहे हैं, तो ये जरूर पहनकर जाएं। चाहें तो इसे पकाकर खा भी सकते हैं। 
 

610

चम्मच की ऐसी  डिजाइन देखी नहीं होगी आपने। इस कलाकार ने तो चम्मच में ही कांटे उगा दिए। 

710

इसे घिनौना कहेंगे या खूबसूरत। इस टीशर्ट को पहनने के बाद कई लोग आपकी तरफ देखेंगे। पर उनमें से कितने अच्छे तरीके से देखेंगे इसपर डाउट है।  

810

लीजिये। तुर्की के एक रेस्त्रां ने अपने रिसेप्शन को ही चूल्हे में बदल दिया। अब ये बेचारा तो आग-बबूला होगा ही। 
 

910

इस कुर्सी पर बैठने वाली की तो इज्जत की शामत आ गई। बेचारे को कितना शर्मिंदा होना पड़ा होगा। 

1010

ये बेड आरामदायक हो ना ना, शॉकिंग जरूर है। इतने बड़े पैर भला देखें हैं आपने। 

Recommended Stories