Published : Jul 29, 2020, 12:48 PM ISTUpdated : Jul 29, 2020, 03:30 PM IST
हटके डेस्क: किसी भी महिला के लिए उसकी प्रेग्नेंसी काफी ख़ास होती है। नौ महीने बच्चे को गर्भ में पालकर उसे मां इस दुनिया में लेकर आती है। आम तौर पर ये वक्त महिला और परिवार का सबसे प्राइवेट मोमेंट होता है। लेकिन कनाडा में रहने वाली एक महिला डिलीवरी को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर दिया। इस वीडियो को एक साथ 16 हजार लोगों ने देखा। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि डिलीवरी के इस वीडियो में किसी डॉक्टर ने नहीं, बल्कि उसके तीन बच्चों ने मदद की। इन बच्चों ने अपने पिता के साथ मिलकर मां के गर्भ से बच्चे को निकाला। सोशल मीडिया पर इसके बाद बहस छिड़ गई। कई लोगों का कहना था कि इतने छोटे बच्चों के सामने बच्चे को जन्म देना किसी भी तरह से अच्छा आइडिया नहीं था। डिलीवरी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं...
कनाडा के ओंटारियो में रहने वाली 32 साल की अलेक्सिस वाइल्ड ने 30 जून को अपने घर पर ही अपने चौथे बच्चे को जन्म दिया। महिला के साथ उस समय उसके तीन बच्चे और पति भी साथ थे।
28
महिला की डिलीवरी में उसके 56 साल के पति सकॉट मैकएंटी और उसके तीन बच्चों अप्रिलिया, एम्बर और जक्सोन ने मदद की।
38
12 घंटे लेबर पेन में रहने के बाद अलेक्सिस ने हेल्दी बेबी को घर पर ही जन्म दिया। अलेक्सिस की बेटी को उसके तीन बच्चों ने मिलकर गर्भ से बाहर निकाला।
48
अलेक्सिस ने बताया कि उसके बच्चों ने गुड़िया के ऊपर प्रैक्टिस की थी। गुड़िया पर डिलीवरी प्रैक्टिस करते हुए उन्होंने अपनी मां की डिलीवरी करवाई।
58
पहले अलेक्सिस की बेटी अप्रिलिया को उसकी डिलीवरी करवानी थी। लेकिन लास्ट मोमेंट पर उसकी हिम्मत जवाब दे गई। तब स्कॉट ने अपनी मां के गर्भ से अपनी बहन को बाहर निकाला।
68
अलेक्सिस ने अपनी डिलीवरी को लाइव स्ट्रीम किया। जिसे 16 हजार लोगों ने देखा। अलेक्सिस ने बताया कि उसके वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया। कुछ ने उसे बुरी मां बताया।
78
अलेक्सिस ने कहा कि वो चाहती थी कि बच्चे जन्म की इस प्रक्रिया को देखे। नॉर्मल और खूबसूरत है। लेकिन लोगों के कमेंट से उसे आहत पहुंचा है।
88
वहीं बच्चे अपनी बहन की डिलीवरी करवाकर काफी खुश हैं। अलेक्सिस का मानना है कि घटना के बाद उसके बच्चे मानसिक तौर पर मजबूत हो गए हैं। अब उन्हें दर्द से डर नहीं लगेगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News