क्या ऐसे रुकेगा कोरोना: कर्फ्यू में सड़कों पर लगा कचरे का अंबार, लोग खुले में फेंक रहे गंदे मास्क

Published : Apr 03, 2020, 12:49 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का खौफ अब बहुत ज्यादा बढ़ गया है।  ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना ने अभी तक दुनियाभर में 10 लाख 16 हजार लोगों  संक्रमित किया है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 53 हजार 2 सौ पार कर चुका है। कोरोना का भी तक कोई इलाज सामने नहीं आया है। इससे बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं। ताकि ये वायरस ज्यादा ना फैले। लेकिन इस बीच एक दूसरी समस्या भी सामने आ गई है। लॉकडाउन में लोग अपने घरों का कचरा यूं ही खुले में फेंक रहे हैं। इनमें यूज किये हुए मास्क, ग्लव्स और टिस्यू हैं। इससे कोरोना और ज्यादा फैल सकता है।  

PREV
113
क्या ऐसे रुकेगा कोरोना: कर्फ्यू में सड़कों पर लगा कचरे का अंबार, लोग खुले में फेंक रहे गंदे मास्क
सोशल मीडिया पर सड़कों पर फेंके कचरे की तस्वीर लोगों की बेवकूफी और लापरवाही दिखाने के लिए काफी है। ब्रिटेन जैसे देश में लोग ऐसी हरकत करते नजर आ रहे हैं।
213
यहां लॉकडाउन में सभी अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में सभी अपने घर में राशन जमा करके रख रहे हैं। साथ ही कचरे को भी इक्कठा कर रहे।
313
जब घर में कूड़ा भर जा रहा, तो इसे यूं ही सड़कों पर फेंक दिया जा रहा है। लोग डस्टबिन के बाहर ही इसे फेंक कर निकल जा रहे हैं।
413
चूंकि, अभी यहां लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में कचरा उठाने में लगे कर्मचारियों को भी समय लग रहा है।
513
फेंके गए कचरे में ज्यादातर इस्तेमाल किये गए मास्क हैं। इससे कोरोना के फैलने के चान्सेस भी बढ़ जाता है।
613
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस लापरवाही की तस्वीरें शेयर की है।
713
ना सिर्फ डेली यूज का कचरा सड़कों पर फेंका जा रहा है बल्कि टूटे पुराने सोफे भी सड़कों पर पड़े हैं। लापरवाही की ये तस्वीर चिंता का विषय है।
813
इस लापरवाही का नतीजा है कि कौंसिल को अब सफाई कर्मियों की जान खतरे में डालनी पड़ रही है।
913
लोग इस लॉकडाउन में घरों की साफ़-सफाई ही करने लगे हैं। अपने घर में पड़े पुराने टूटे सामान भी सड़कों पर फेंक रहे हैं।
1013
पुराने गद्दे ना सिर्फ कीटाणुओं को जमा करेंगे बल्कि बीमारियों को बढ़ाएंगे।
1113
लोग अपने घर से दूर जाकर कचरा फेंक रहे हैं। अब प्रसाशन ने इन लोगों की पहचान कर चालान काटने का फैसला किया है।
1213
लोगों की इस हरकत से शहर में मक्खियों का आतंक तीन सौ गुना बढ़ गया है।
1313
ऐसे में अब कोरोना के दौरान ही डर किसी दूसरी महामारी के फैलने का भी हो गया है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories