राख से भर गया ये शहर, कभी भी फट सकता है दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी

फिलीपीन्स: देश की राजधानी मनिला ने प्रशासन ने लोगों से जल्द से जल्द शहर खाली करने को कहा है। 12 जनवरी से यहां मौजूद ताल वोल्केनो में हलचल है और ये अब कभी भी फूट सकता है। बीते दो दिनों से इस ज्वालामुखी में कई धमाके हुए हैं, जिसकी वजह से पूरा शहर राख से भर गया है। आसमान में राख के बादल साफ़ देखे जा रहे हैं। इससे पहले की पिघला लावा शहर को अपनी चपेट में ले ले, लोगों से शहर खाली करने को कहा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2020 5:15 AM IST / Updated: Jan 14 2020, 02:06 PM IST

111
राख से भर गया ये शहर, कभी भी फट सकता है दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी
फिलीपीन्स इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने इसे लेकर शहर में चौथे लेवल का अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि आने वाले कुछ घंटों और दिनों में ज्वालामुखी में विस्फोट हो सकता है।
211
ताल ज्वालामुखी राजधानी मनिला से 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।
311
12 जनवरी से मनिला के आसमान में राख के बादल देखे जा सकते हैं।
411
पूरे शहर में राख के कारण सड़कों का हाल बेहाल है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
511
जानकारी के मुताबिक, ज्वालामुखी के 14 किलोमीटर दायरे में रहने वाले कुल साढ़े चार लाख लोग सबसे ज्यादा खतरे में हैं।
611
इसके अलावा 17 किलोमीटर के दायरे में नौ लाख 30 हजार लोग रहते हैं।
711
ज्वालामुखी के 100 किलोमीटर के दायरे में कुल 25 मिलियन लोग रहते हैं।
811
इन सभी को जल्द से जल्द शहर खाली करने का निर्देश दिया गया है।
911
सरकार ने कई टीम्स का गठन किया है, जो जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित जगह ले जाने में लगी है।
1011
यूनिवर्सिटी ऑफ़ होन्ग कोंग के डायरेक्टर जोसफ मिचलस्की के मुताबिक, ज्वालामुखी की राख के कारण ही ज्यादातर मौतें होती है। ना कि लावा के कारण।
1111
इसके अलावा विस्फोट के बाद निकलने वाली जहरीली गैसों के कारण भी लोगों की मौत होती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos