Published : Feb 11, 2021, 12:45 PM ISTUpdated : Feb 11, 2021, 01:06 PM IST
हटके डेस्क: इंटरनेट पर छोटी सी चीज भी देखते ही देखते वायरल हो जाती है। लोगों की नजर में अगर कोई मजेदार चीज आ गई, तो उसे वायरल होते समय नहीं लगता। इन दिनों इंटरनेट पर एक कपल के सुहागरात की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दुल्हन सुहाग की सेज पर बैठी है लेकिन दूल्हा उसे छोड़कर अपने कमरे में रखे कंप्यूटर पर लगा नजर आ रहा है। तस्वीर कहां की है और कब ली गई है इसकी भी जानकारी नहीं है। लेकिन देखते ही देखते इनके सुहागरात की ये तस्वीर ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वायरल हो गई। लोगों ने इस तस्वीर को मजेदार कैप्शन के साथ रीट्वीट किया। इसे अब मीम में बदल दिया गया है। देखिये इस मजेदार तस्वीर के लोगों ने कैसे लिए मजे...