ICU में कोरोना मरीज को लेने पहुंच गए थे यमराज, वायरस को हरा मौत के मुंह से खींच ले आए डॉक्टर्स

Published : Apr 23, 2020, 11:30 AM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 04:39 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में अचानक ही कोरोना ने आतंक मचा दिया। आज इस जानलेवा वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख 38 हजार पार है, जबकि इस  वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 84 हजार पहुंच चुका है। इस वायरस ने देखते ही देखते लोगों की जान लेनी शुरू कर दी। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया  है,जिसकी वजह से लोग बेबसी में अपनों को एक-एक कर खोते जा रहे हैं। इस बीच एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर ने न्यूयॉर्क, जहां इस वायरस ने बहुत ज्यादा तबाही मचाई है, वहां के एक अस्पताल के आईसीयू के अंदर की तस्वीरें दुनिया के साथ साझा की। इन तस्वीरों में डॉक्टर्स एक कोरोना मरीज को मौत के मुंह से खींच कर लाते नजर आ रहे हैं। ये वही अस्पताल है, जहां के 280 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

PREV
110
ICU में कोरोना मरीज को लेने पहुंच गए थे यमराज, वायरस को हरा मौत के मुंह से खींच ले आए डॉक्टर्स

न्यूयॉर्क के सेंट जोसफ मेडिकल सेंटर के इमरजेंसी रूम में फोटोग्राफर ने कोरोना मरीज का इलाज करते डॉक्टर्स की तस्वीर खींची और लोगों के साथ शेयर की। 

210

इन तस्वीरों में बेड पर पड़े मरीज की जान बचाने में 5 से अधिक डॉक्टर्स लगे दिखाई दिए। पेशेंट की जान को खतरा था। सभी डॉक्टर्स उसकी जान बचाने में जुटे थे। डॉक्टर्स उसका दिल जोर से दबाकर उसकी सांस वापस लाना चाह रहे थे। 
 

310

काफी देर कोशिश करने के बाद मरीज की सांस वापस आई। कुछ दिनों पहले ही ये शख्स इस खतरनाक वायरस की चपेट में आया था। 

410

इस अस्पताल के कई मेडिकल स्टाफ्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक स्टाफ ने बताया कि हालात इतने बुरे हो गए हैं कि एक शिफ्ट में वो 6 लोगों की मौत कोरोना के कारण होता देख रहे हैं। 

510

संत जोसफ मेडिकल सेंटर के कर्मचारी एक कोरोना मरीज के ट्रीटमेंट में लगे दिखाई दे रहे हैं। इन अस्पतालों में दिन ब दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।  

610

क्रिटिकल सिचुएशन में पहुंचे मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा जाता है।  कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जाता है। 

710

कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए स्पेशल इमरजेंसी रूम बनाए जाते हैं। डॉक्टर्स कई तरह के प्रोटेक्शन लेते हैं। फिर भी भारी संख्या में डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

810

 कोरोना मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। इन मरीजों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल है। इन्हें वायरस काफी जल्दी संक्रमित कर देता है। 
 

910

हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से लेकर नर्स, यहां तक कि इन मरीजों के कमरे की सफाई करने वाले वर्कर्स भी  कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। एक रिसर्च में सामने आया था कि जिस कमरे में कोरोना मरीज को रखा जाता है, उसके डिस्चार्ज होने के काफी देर तक कमरे में वायरस मौजूद रहता है। 

1010

न्यूयॉर्क के अस्पतालों में मास्क से लेकर कई तरह के जरुरी सामान घट गए हैं। इसके बावजूद डॉक्टर्स मरीजों के इलाज में लगे हैं। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories