इस तरह दफनाई जा रही है कोरोना से मौत के बाद लाशें, सड़क किनारे गड्ढों में फेंक दी जा रही है बॉडीज

Published : Mar 22, 2020, 01:02 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण अभी तक हजारों जानें जा चुकी हैं। इतना  ही नहीं, लाखों इससे संक्रमित हो चुके हैं। लोगों को वायरस की भयवहता बताए जाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कई लोग अभी भी इसे हलके में ले रहे हैं। लापरवाही का हाल ये है कि मलेशिया में 18 मार्च से मूवमेंट कंट्रोल आर्डर जारी कर दिया गया है। फिर भी लोग घरों से बाहर पार्टी करते दिख रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर मलेशिया में कोरोना से हुई मौत के बाद लाशें दफनाने की तस्वीरें सामने आई। इन तस्वीरों को देख आपकी भी रूह कांप जाएगी। 

PREV
111
इस तरह दफनाई जा रही है कोरोना से मौत के बाद लाशें, सड़क किनारे गड्ढों में फेंक दी जा रही है बॉडीज
मलेशिया में 18 मार्च से लोग क्वारंटाइन किये गए हैं। इस बीच यहां लोग सोशल मीडिया द्वारा एक-दूसरे से जुड़े हैं।
211
फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें कोरोना से हुई मौत के बाद डेड बॉडीज दफनाते लोग नजर आए।
311
सड़क किनारे एम्बुलेंस से लाशें उतार कर इन्हें दफनाया जा रहा है।
411
सूट और मास्क पहने हॉस्पिटल कर्मचारी इन लाशों को ढोकर इनका अंतिम संस्कार कर रहे।
511
सबसे दुःख की बात तो ये है कि मौत के बाद इनके परिजनों को दूर रखा जा रहा। ताकि वायरस उनतक ना फैले।
611
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने तेजी से दुनिया में पांव पसार दिए हैं।
711
चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने मलेशिया को चपेट में ले लिया है।
811
अभी तक मलेशिया में कोरोना वायरस के लगभग दो हजार संदिग्ध संदिग्ध मिले हैं।
911
वहीं 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है।
1011
सबसे हैरानी की बात ये हैं कि इस देश में कोरोना फ़ैलाने का जिम्मेदार मस्जिदों को माना जा रहा है।
1111
वायरस के प्रकोप के बीच लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने गए। जिस कारण ये वायरस तेजी से फ़ैल गया।

Recommended Stories