Published : Oct 30, 2019, 11:51 AM ISTUpdated : Oct 30, 2019, 01:01 PM IST
सीरिया: अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस प्रमुख बगदादी को मारकर आतंक के खात्मे में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। लेकिन जिस आईएसआईएस को बगदादी ने खड़ा किया है, उसे जड़ से खत्म करने की जरुरत है। आईएसआईएस के आतंकी ना सिर्फ हथियारों से लोगों की जिंदगी बर्बाद करते हैं, बल्कि महिलाओं को बंधक बनाकर उन्हें नर्क भोगने पर मजबूर करते हैं। महिलाओं के लिए ये आतंकी टॉर्चर सेल्स बनाते हैं, जिनमें महिलाओं को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसे ही एक टॉर्चर सेल्स के अंदर की फोटोज...
सीरियाई आर्मी ने एक टॉर्चर सेल का पता लगाया था। ये सेल मंजीब शहर में था, जिसे आतंकियों से आर्मी ने मुक्त कराया था।
28
इस सेल में कुल 10 कमरे थे, जिसमें एक ही कमरे में कई महिलाओं को ठूसकर रखा जाता था।
38
इन कमरों के दरवाजे मेटल के बने थे। जबकि अंदर इतनी कम जगह होती थी कि लोगों का दम घुट जाए।
48
कहा जाता है कि इन 10 कमरों में कई सालों तक करीब पचास हजार महिलाओं को रखा गया था।
58
कमरे में गद्दे के अलावा तकिये और चादर महिलाओं को दी जाती थी।
68
इन महिलाओं के लिए बनाए गए वाशरूम भी काफी छोटे होते थे। इनमें सिर्फ एक छोटा सा गड्ढा रहता था। ताकि कोई भी महिला बाहर ना भाग सके।
78
कमरों की सफाई भी काफी कम की जाती थी। गंदगी के बीच महिलाओं की तबियत भी काफी खराब होती थी।
88
इन कमरों की तलाशी लेने पर वहां से काफी मात्रा में गर्भनिरोधक गोलियां भी मिली थी। आतंकी इन महिलाओं को भूखे रखते थे और लगातार कई लोग इनके साथ रेप करते थे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News