अयोध्या: सालों से चले आ रहे रामजन्म भूमि विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया। मान ही लिया गया कि इस जगह पर राम मंदिर ही मौजूद था और अब यहां मंदिर ही बनाया जाएगा। दरअसल विवाद इस बात पर था कि विवादित जगह पर पहले मंदिर था या मस्जिद? इस बात को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने सबूत पेश कर रहे थे। लेकिन आखिरकार फैसला हिंदुओं के पक्ष में सुनाया गया। लेकिन हिंदू-मुसलमान के विवाद से दूर अयोध्या में आम इंसान की जिंदगी केस है, आइये आपको तस्वीरों में दिखाते हैं...