विवादों से दूर अयोध्या में ऐसी जिंदगी जीता है आम आदमी, तस्वीरों में देखें कैसे बीतता है दिन

अयोध्या: सालों से चले आ रहे रामजन्म भूमि विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया। मान ही लिया गया कि इस जगह पर राम मंदिर ही मौजूद था और अब यहां मंदिर ही बनाया जाएगा। दरअसल विवाद इस बात पर था कि विवादित जगह पर पहले मंदिर था या मस्जिद? इस बात को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने सबूत पेश कर रहे थे। लेकिन आखिरकार फैसला हिंदुओं के पक्ष में सुनाया गया। लेकिन हिंदू-मुसलमान के विवाद से दूर अयोध्या में आम इंसान की जिंदगी केस है, आइये आपको तस्वीरों में दिखाते हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 6:50 AM IST / Updated: Nov 09 2019, 12:22 PM IST
110
विवादों से दूर अयोध्या में ऐसी जिंदगी जीता है आम आदमी, तस्वीरों में देखें कैसे बीतता है दिन
सुबह चाय की चुस्कियों के साथ बात करते लोग।
210
लोगों के घरों को देख किसी भी अन्य राज्य के घरों की ही याद आएगी।
310
लोग बिना डर के यहां घूमते हैं।
410
मंदिर-मस्जिद से दूर काफी नॉर्मल जिंदगी जीते हैं अयोध्या के लोग।
510
आपको सड़कों पर इस हाल में भी लोग दिख जाएंगे।
610
काफी सिंपल जिंदगी जीते हैं अयोध्यावासी।
710
लोग जिंदगी गुजारने के लिए अलग-अलग काम करते हैं।
810
अयोध्या में लोग काफी सिंपल जिंदगी जीते हैं।
910
गरीबी के बीच भी लोग आराम से जिंदगी गुजारते हैं।
1010
काफी सुकून की जिंदगी जीते हैं अयोध्या में।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos