फोटोग्राफर ने दिखाया बेजुबान जानवरों का दर्द, कहीं मांस तो कहीं मौज-मस्ती में मौत तक करते हैं पिटाई

Published : Dec 24, 2020, 03:30 PM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 03:32 PM IST

हटके डेस्क: बेजुबान जानवरों का दर्द कोई नहीं समझ पाता। हाल ही में मानव क्रूरता की चौंकाने वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई। क्रूरता की हद को दर्शाती ये फोटो सीरीज आपको झकझोर कर रख देगी। इसमें दुनियाभर के कई देशों में कैसे इंसान मनोरंजन और उपभोग की सुविधा के लिए जानवरों को मार डालता है, उन्हें बुरी तरह पीटता है और छोटे पिंजरों में बंद कर देता है ये दिखाया गया है। इन तस्वीरों को चीन के स्लॉटरहाउस से रूस तक में कैद किया गया। इनके लिए फोटोग्राफर ने दुनिया के कई देशों के चक्कर लगाए हैं। 

PREV
112
फोटोग्राफर ने दिखाया बेजुबान जानवरों का दर्द, कहीं मांस तो कहीं मौज-मस्ती में मौत तक करते हैं पिटाई

चीन में एक कुत्ते के कसाईखाने में एक कसाई कुत्ते को पहले चुनता है। इसके बाद वह एक लोहे की रॉड से उस कुत्ते को तब तक पीटता है, जब तक उसकी मौत ना हो जाए। इसे किताब के  सबसे भयावह तस्वीरों में से एक कहा गया। (तस्वीरें- डेली मेल से)

212

इस तस्वीर को मेक्सिको में कैद किया गया। बेहद कमजोर हो चुके इस घोड़े को उसके गले में एक चेन के साथ घसीटा जा रहा था। मेक्सिको को दुनियाभर के घुड़सवार उत्पादक में दूसरा स्थान दिया जाता है। यहां घोड़ों को इस तरह से सताया जाता है।(तस्वीरें- डेली मेल से)

312

पोलैंड में गायों को दूध के लिए पोलैंड में एक छोटी डेयरी में पैक किया जाता है। यहां वो एक दूसरे से अलग करके रखी जाती है। उन्हें लोहे की सलाखों में कैद कर रखा जाता है। ताकि उनका एक-दूसरे से ज्यादा संपर्क ना हो पाए। (तस्वीरें- डेली मेल से)

412

स्पेन में बत्तख और गीज़ को अनाज के साथ केमिकल मिलाकर खिलाया जाता है। ऐसा करने के पीछे वजह है कि वो अपने सामान्य आकार से दस गुना तक ज्यादा बड़ी हो जाए। इससे मांस ज्यादा बनेगा और उनकी बिक्री में ज्यादा पैसे मिलेंगे। (तस्वीरें- डेली मेल से)

512

स्पेन में बच्चों के साथ तस्वीर खींचवाता भालू। यहां ग्रान सर्को हॉलिडे सर्कस में भालुओं को इंसान के साथ इस तरह तस्वीर खींचवाने के लिए पीट पीटकर ट्रेन किया जाता है। (तस्वीरें- डेली मेल से)

612

मेक्सिको में कसाईघर में गाय के स्पाइनल कॉर्ड में चाक़ू घुसाया जाता है ताकि उसके स्किन के साथ मांस को अच्छे से हटाया जा सके। (तस्वीरें- डेली मेल से)

712

नेपाल में बलि के नाम पर हिन्दू देवी मंदिर में कटी हुई बकरी का सिर। (तस्वीरें- डेली मेल से)

812

अमेरिका में पर्स  बनाने के लिए मेंढक को इस तरह से चेन से बांधकर पीटा जाता है ताकि उसकी खाल आसानी निकाली जा सकती है। (तस्वीरें- डेली मेल से)

912


जकार्ता, इंडोनेशिया में एक लोकप्रिय स्ट्रीट शो में बन्दर परफॉर्म करते हुए। लोगों को इंटरटेन करने के लिए इन बंदरों को पीटा जाता है। (तस्वीरें- डेली मेल से)

1012

स्पेन के अज़ेपिटिया में एक बैल को मारने से पहले कुछ इस तरह लटकाया जाता है। (तस्वीरें- डेली मेल से)

1112

पोलैंड के फार्म में एक दिन में ही अपनी मां से अलग किये गए चिकन। यहां  मुर्गियों को खाने के साथ दवाइयां दी जाती है ताकि उनकी बॉडी में ज्यादा मांस आ जाए। (तस्वीरें- डेली मेल से)

1212

डेनमार्क के टिन्गरप में एक पिग फार्म के बाहर डस्टबिन में फेंकी गई सूअर की बॉडी। यहां सूअर की मौत के बाद उन्हें इसी तरह फेंक देते हैं। (तस्वीरें- डेली मेल से)

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories