कौन सा सिम इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन है। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भारत के लोगों का विश्वासमत जीतकर सत्ता में आए मोदी ने 2019 में दुबारा पीएम पद की शपथ ली। कई लोगों के मन में ये बात आती होगी कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री किस ब्रांड की चीजें पसंद करते हैं? ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको पीएम मोदी की लाइफ से जुड़ी कुछ पर्सनल बातें बताने जा रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 7:20 AM IST / Updated: Sep 17 2019, 01:50 PM IST
15
कौन सा सिम इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?
पीएम मोदी जिस कलम से भारत से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर सिग्नेचर करते हैं, वो जर्मनी की मशहूर कंपनी मों ब्लां है। पीएम मोदी के इस पेन की कीमत एक लाख 30 हजार रुपए है। बता दें कि अमिताभ बच्चन, बराक ओबामा, दलाई लामा जैसी शख्सियत भी इस पेन का इस्तेमाल करते हैं।
25
पीएम मोदी हमेशा घड़ी पहने रहते हैं। उनकी बायोग्राफी में बताया गया है कि उन्हें मोवाडो ब्रांड की घड़ियां काफी पसंद है। ये एक स्विस ब्रांड है जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी। इन घड़ियों की कीमत 39 हजार से लेकर दो लाख रुपए तक होती है। बात अगर घड़ी की करें, तो आपको हैरत होगी इस बात को जानकर कि नरेंद्र मोदी उल्टी कलाई में घड़ी बांधते हैं। इसे वो लकी मानते हैं।
35
आपको जानकर हैरानी होगी कि नरेंद्र मोदी जियो नहीं, बल्कि वोडाफोन का सिम यूज करते हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ था, जब नरेंद्र मोदी ने एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। साथ ही मोदी आईफोन यूज करते हैं।
45
नरेंद्र मोदी चश्मे के भी शौकीन हैं। वो बुल्गरी ब्रांड के चश्मे पहनते हैं। ये इटालियन ब्रांड है। इसके चश्मों की कीमत 30 से 40 हजार रुपए के बीच होती है।
55
नरेंद्र मोदी आज भी अपने कपड़े अहमदाबाद में ही सिलवाते हैं। बिपिन और जितेंद्र चौहान कभी लोकल टेलर थे। तबसे नरेंद्र मोदी उनसे कपड़े सिलवाते थे। आज इन दोनों की जेड-ब्लू नाम की बड़ी सी कंपनी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos