सुबह-सुबह जॉगिंग करने निकला शख्स, जैकेट-शूज के साथ नहीं पहनी थी पैंट, देखते ही आंखें बंद कर चीखने लगे लोग

Published : May 24, 2020, 01:09 PM ISTUpdated : May 24, 2020, 03:24 PM IST

हटके डेस्क: इस लॉकडाउन ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है। रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी है कि कई महीनों से चल रहे इस लॉकडाउन की वजह से लोगों की मानसिक हालत पर असर पड़ा है। अब जरा साउथ इंग्लैंड से सामने आए इस अजीबोगरीब मामले को ही देख लीजिये। यहां 22 मई को एक शख्स मॉर्निंग वॉक करने निकला। लेकिन रास्ते में हर कोई  आंखें बंद कर ले रहा था। दरअसल, शख्स सुबह-सुबह निकल तो गया लेकिन पैंट पहनना भूल गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है। हालांकि, लोगों ने जिस तरह मामला बताया है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे शख्स ने जानते हुए ये हरकत की थी। तस्वीरों में देखे कैसे बेशर्म की तरह रास्ते में अधनंगे दौड़ते नजर आया शख्स। 

PREV
18
सुबह-सुबह जॉगिंग करने निकला शख्स, जैकेट-शूज के साथ नहीं पहनी थी पैंट, देखते ही आंखें बंद कर चीखने लगे लोग

घटना 22 मई की बताई जा रही। है इंग्लैंड के हैम्पशायर में रहने वाले एक शख्स का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये शख्स सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। 

28

सड़क पर येलो जैकेट में दिख रहा ये शख्स आराम से जॉगिंग कर रहा था। उसने स्पोर्ट्स शूज भी पहन रखी थी लेकिन कमर के नीचे उसने कुछ नहीं पहन रखा था। 

38

इस दौरान सड़क से जा रहे दूसरे शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लोगों ने इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स दिए। 

48

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी इस शख्स की तलाश में जुट गई है। वीडियो के आधार पर उसकी खोजबीन जारी है। 

58

बताया जा रहा है कि शख्स सुबह साढ़े 6 बजे सड़क पर दौड़ता नजर आया। कई लोगों ने उसे देख अपनी आंखें बंद कर ली, लेकिन वो आराम से दौड़ता जा रहा था। 
 

68

जब एक शख्स ने उसे कमर के नीचे पैंट्स ना पहनने को लेकर टोका, तो उसने जैकेट से एक हाफ पैंट निकाला और सड़क पर ही पहन लिया। 

78

कई लोगों ने इसे शख्स की बदतमीजी कहा। कइयों ने लिखा कि इस अश्लील हरकत के लिए उसे सजा दी जानी चहिये। 
 

88

शख्स की उम्र 40 से 50 के बीच बताई जा रही है। वहीं लंबाई 5 फ़ीट 5 इंच। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर चुकी है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories