हटके डेस्क: अगर हम आपसे कहें कि पालक से आपका मोबाइल चार्ज हो जाएगा तो? आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं। भला पालक से मोबाइल कैसे चार्ज किया जा सकता है। लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे हैं। वैज्ञानिकों से पालक से ऐसे कैटेलिस्ट बनाएं हैं, जिनके अंदर इतनी पावर है कि उससे चलने वाले बैटरी इलेक्ट्रॉनिक कार और यहां तक कि मिलिट्री इक्विपमेंट्स भी चार्ज कर सकते हैं। ये बैटरी में इस्तेमाल होने वाले अन्य कैटलिस्ट से कई गुना सस्ती है। साथ ही इसके पॉवर ने वैज्ञानिकों को भी अचंभित कर दिया है।