इस देश में हुआ खौफनाक हादसा: आसमान में आपस में टकरा गए दो प्लेन, जमीन पर गिर गई 5 लोगों की जली बॉडी

Published : Oct 11, 2020, 10:16 AM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 10:17 AM IST

हटके डेस्क: खौफनाक दुर्घटनाएं दिल दहला देती हैं।  इनकी तस्वीरें दिल दहलाने वाली होती है। ऐसा ही एक मामला फ्रांस से सामने आया। यहां आसमान में दो प्लेन आपस में टकरा गए। आसमान में हुए इस प्लेन हादसे के बाद लोगों में दहशत है। 9 अक्टूबर को अचानक लोगों की रूह कांप गई जब अचानक उन्हें जोरदार धमाका सुनाई दिया। शाम को 4:45 में हुए इस हादसे में प्लेन में सवार 5 यात्री की मौत हो गई। पांचो की जली बॉडी आसमान से जमीन पर पड़ी मिली। इनमें एक प्लेन टूरिस्ट थी जबकि दूसरी प्लेन टू सीटेड थे। टूरिस्ट प्लेन के इस हादसे ने सबको दहला दिया है। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 

PREV
16
इस देश में हुआ खौफनाक हादसा: आसमान में आपस में टकरा गए दो प्लेन, जमीन पर गिर गई 5 लोगों की जली बॉडी

मामला फ्रांस के Loches, Indre-et-Loire से 9 अक्टूबर को शाम 4:45 में सामने आया। यहां आसमान में एक टू सीटेड प्लेन एक टूरिस्ट प्लेन से टकरा गई। इस हादसे के बाद जमीन पर लोगों को जोरदार धमाका सुनाई दिया। 

26

इस हादसे में टूरिस्ट प्लेन में बैठे तीन लोग और दूसरे विमान के दोनों यात्रियों की मौत हो गई। उनकी बॉडी जली अवस्था में लोगों ने जमीन से बरामद की। 
 

36

हादसे के बाद विमान का मलबा काफी दूर तक फ़ैल गया। इसमें एक छोटा विमान सिटी सेंटर के पास गिरा। ये सीधे एक घर के ऊपर गिर गया। 
 

46


हादसे के बाद करीब 50 फायरफाइटर्स और 30 बचावकर्मी तुरंत एक्शन में जुट गए। इस हादसे में जमीन पर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जिस घर के ऊपर विमान गिरा, उसमें घर के किसी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 
 

56

हादसे में शामिल टूरिस्ट प्लेन, DA40  ने हादसे के 100 किलोमीटर पहले Poitiers से उड़ान भरी थी। इसके बाद लोचेस Loches में हादसे का शिकार हो गई। 

66

अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है कि आखिर एयर सिग्नल्स की किन गलतियों के कारण ये हादसा हुआ। फिलहाल मलबे की साफ़-सफाई का काम भी जोरों पर चल रहा है।  

Recommended Stories