शार्क का ये अजीबोगरीब बच्चा इंडोनेशिया के ईस्ट नुसा तेंग्गारा प्रांत में मिला। दरअसल, मछुआरे अब्दुल्लाह के जाल में अचानक एक प्रेग्नेंट शार्क फंस गई थी। मादा शार्क का पेट जब मछुआरे ने फाड़ा तो उसके अंदर से तीन बच्चे निकले। लेकिन इनमें से एक ने दुनिया का ध्यान खींचा।