पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों को रुलाया, पेट्रोल से महंगा बिक रहा दूध

पाकिस्तान: इस देश के नेताओं को बस राजनीति करने की सूझती है। पूरी दुनिया में आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में जाना जाने वाला पाकिस्तान फिलहाल गरीबी से जूझ रहा है। नेताओं को भले ही इससे कोई फर्क ना पड़े, लेकिन आम जनता के लिए यहां आटा-चावल भी खरीदना महंगा पड़ रहा है। देश में खाद्य पदार्थों में लगी आग से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं, इस देश में फिलहाल किचन में जरुरी चीजों के प्राइस क्या चल रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 8:33 AM IST / Updated: Jan 23 2020, 06:01 PM IST
17
पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों को रुलाया, पेट्रोल से महंगा बिक रहा दूध
यहां बवाल गेंहू के दाम से ही बढ़ा है। फिलहाल इस देश में रोटियां काफी महंगी हो चुकी है। यहां एक किलो गेंहू के आटे के दाम 75 से 70 रुपए है।
27
पाकिस्तान की राजधानी कराची में 1 व्हाइट ब्रेड की कीमत 100 रुपए है। जबकि ब्राउन ब्रेड यहां 140 रुपए में मिलता है।
37
देश में बिरयानी खाना सबको पसंद है। लेकिन बासमती चावल की कीमत यहां 400 रुपए से शुरू ही होती है।
47
बात अगर कराची के मार्केट की करें तो यहां एक दर्जन अंडे के दाम 124 रुपए हैं।
57
यहां एक किलो फ्रेश पनीर का दाम 400 रुपए है।
67
देश में टमाटर की कीमतों में ऐसी आग लगी कि खाने से ये बिलकुल नदारद हो चुका है।
77
पाकिस्तान में जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 116 रुपए है, वहीं एक लीटर दूध की कीमत 140 रुपए है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos